Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 28, 2024

गणतंत्र दिवस पर मेडिकल कॉलेज में किया गया समारोह का आयोजन


शिवपुरी
75वें गणतंत्र दिवस पर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि अधिष्ठाता डॉक्टर के बी वर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, डॉक्टर राजेश अहिरवार, डॉक्टर पंकज शर्मा सहित वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक, डॉक्टर्स ने शिरकत की। इस मौके पर सबसे पहले मेडिकल कॉलेज प्रागण में ध्वजारोहण किया गया। उसके उपरांत एमबीबीएस, नर्सिंग स्टाफ, डीएमएलटी के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

इस मौके पर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के अधिष्ठाता डॉक्टर के बी वर्मा ने  75 वे गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि  हमारा संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। बिना संविधान के देश का संचालन करना बहुत ही कठिन था और अब जो है हमारा संविधान है और आज हमें 26 जनवरी वाले दिन वर्तमान में इसे समारोह के रूप में मना रहे है और आगामी भविष्य में संविधान का पालन भी करना है। साथ ही प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा माहौल राम की भक्तिमय हो गया है। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉक्टर ज्योति शुक्ला द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment