Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 23, 2024

भण्डारों के बाद मौजूद गंदगी को लेकर शिव योगा शिक्षा संस्था ने चलाया स्वच्छता अभियान


शिवपुरी-
अयोध्या में विराजे भगवान श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर के धर्मपे्रमीजनों के द्वारा अनेकों स्थानों पर ना-ना प्रकार के सेवा कार्य करते हुए भण्डारों का आयोजन किया गया। इन भण्डारों के बाद मौजूद गंदगी को दूर करने के लिए समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्था के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसे लेकर शिव योगा शिक्षा संस्था अध्यक्ष सत्येन्द्र सेंगर के साथ समिति सदस्यों ने मिलकर स्वच्छता में अपना योगदान दिया। 

यहां नगर की जवाहर कॉलोनी, झांसी तिराहा, एबी रोड़ सहित ऐसे स्थान जहां अधिकांशत: विभिन्न भण्डारों की गंदगी मौजूद रही उसे शिव योगा शिक्षा संस्था के द्वारा स्वच्छता के रूप में दूर किया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शिव योगा शिक्षा संस्था व आस्था प्रयास संस्था अध्यक्ष श्रीमती मधु सेंगर के द्वारा संयुक्त रूप से झांसी रोड़ स्थित शिव मंदिर में पूजन कार्यक्रम में भाग लिया गया और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के वीरेन्द्र माथुर के द्वारा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया कि हरेक व्यक्ति स्वच्छता का ख्याल रखे और अपने आसपास के वातावरण को साफ-स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें।

No comments:

Post a Comment