Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 23, 2024

सुभाष पार्क में स्थापित होगी नेताजी की विशाल प्रतिमा


पराक्रम दिवस पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने की घोषणा

शिवपुरी-देश के स्वतंत्रता आंदोलन में युवाओं के रग रग में देश की आजादी का जोश भरने वाले तथा आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती श्रद्धांजलि कार्यक्रम पुरानी शिवपुरी स्थित सुभाष चंद्र बोस पार्क पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा एवं स्थानीय पार्षद विजय शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती यामिनी भटनागर एवं श्रीमती नीतू श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर के मुख्य अतिथि का स्वागत किया तत्पश्चात अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाज के सदस्यों ने महान स्वतंत्रता सेनानी को माल्यार्पण कर एवं पुष्पों के साथ श्रृद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगली सुभाष चन्द्र बोस जयंती हम सब इसी पार्क में भव्य प्रतिमा के साथ मनाएंगे और इस पार्क के जिर्णोद्धार के लिए पंद्रह लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। जिसका कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजाकर स्वागत किया। 

इस दौरान चित्राँश समाज कल्याण समिति के जिला संयोजक वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ.पीके खरे, सहसंयोजक विष्णु श्रीवास्तव, सचिव के. बी.श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जगमोहन श्रीवास्तव, सचिव मधुर श्रीवास्तव एवम अभा कायस्थ महासभा कार्यकारी अध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र भटनागर राकेश भटनागर, विधि प्रकोष्ठ के आलोक अष्ठाना, शैलेश भटनागर, आशीष श्रीवास्तव एवं मोनू भटनागर ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस पार्क के जीर्णोद्धार कार्य ही नगर पालिका से राशि स्वीकृत कराने हेतु एवं आगामी 23 जनवरी तक सुभाष चौक पर नेताजी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन राकेश भटनागर द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment