---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 30, 2024

वार्ड पार्षद ने झुग्गी झोंपड़ी के रहवासियों को स्थाई आवासी पट्टा दिलाने को लेकर सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
बीते लंबे समय से वार्ड क्रं.36 अंतर्गत आने वाले आदिवासी परिवार आवासीय भूमि पर पैतृक समय से झुग्गी झोंपड़ी बनाकर निवास कर रहे है, ऐेसे में लंबे समय से रहने वाले इन आदिवासी परिवारों को सर्वे कराकर स्थाई आवासीय पट्टे प्रदान करने के उद्देश्य से वार्ड क्रं. 36 के पार्षद एमडी गुर्जर के साथ रहवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और अपने स्थाई निवासी की मांग की। 

इस अवसर पर वार्ड पार्षद एमडी गुर्जर ने बताया कि वार्ड नं. 36 करोदी कॉलोनी शिवपुरी बीते लंबे समय से आदिवासी परिवार आवासीय भूमि पर पैतृक समय से कब्जा कर झुग्गी झोपडी बनाकर निवास कर रहे है, उस स्थान का सर्वे किया जाकर स्थाई आवासीय पट्टे दिलवाये जाने व बी.पी. एल. के राशन कार्ड बनवाये जाने व पी.एम. आवास की कुटीर दिलवाये जाए ताकि इन सभी लोगों को भी शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके।  इस दौरान पार्षद एमडी गुर्जर ने बताया कि वार्ड की करौंदी कॉलोनी में वर्षों से यह आदिवासी/सेहरिया समाज के लोग निवास कर रहे है जिनको ना तो कब्जाशुदा भूमि के आवासीय पट्टे मिले है और ना ही बी.पी.एल. की राशन कार्ड बन रहे है, इसके अलावा इनके पास अपना निजी मकान भी नहीं है इसलिये प्रधानमंत्री आवास की कुटीरें भी नहीं मिल पा रही है। जिससे उक्त गरीब जनता काफी परेशान बनी हुई है। इसे लेकर वार्डवासियों ने ज्ञापन भी सौंपकर अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग की।

No comments:

Post a Comment