---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 27, 2024

सीआरपीएफ कैंपस में लगा एनएसएस का सात दिवसीय शिविर


आईजी टीएन खूंटिंया व कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल सहित हैप्पीडेज स्कूल प्राचार्य अंजू शर्मा रही मौजूद, बढ़ाया मनोबल

शिवपुरी- स्वच्छता का संदेश, सामाजिक सहभागिता, नाईट टै्रकिंगल, आम्र्ड फोर्सज सेवा जैसे अनेकों गतिविधियों से अवगत होने के लिए सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के आईजी टी एन खुुंटिया, कमाण्डेट प्रवीण थपलियाय सहित हैप्पीडेज स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा मौजूद रही जिन्होंने शिविर में भाग लेने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान सीआरपीएफ सीआईएटी के डीसी बी.एस.रावत, देवेन्द्र कुमार, श्रीमती तुलसी डुंगरियाल, एसी मंजीत धोंढ़ें, शुभम गुप्ता, अविनेश निगम, नीतेश सिंह भदौरिया, पवन कुमार सिंह, मनीष शर्मा मौजूद रहे।

यहां सीआरपीएफ कैंपस में 26 फरवरी से 2 मार्च तक एनएसएस कैंप लगाया गया है जिसमें तकरीबन 150 छात्र-छात्राएं 7 दिन रहकर राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में सीआरपीएफ कैंपस में विभिन्न गतिविधियां सीखेंगे। सीआरपीएफ द्वारा फोर्स से संबंधित सभी जानकारी बच्चों के साथ साझा की जाएगी, सामाजिक गतिविधियों में जैसे स्वच्छता सफाई अभियान, सामाजिक सद्भाव आदि विषयों पर बच्चों के साथ बातचीत होगी और आसपास के गांव का भ्रमण कर उनकी मूल समस्याओं की जानकार एक डाटा तैयार किया जाएगा जिससे और उनका साफ सफाई स्वच्छता अभियान के साथ जोड़कर के समाज को अच्छा बनाने का कार्य सीआरपीएफ के द्वारा किया जाएगा। 

7 दिन तक चलने वाले इस कैंप में शहर में छात्र-छात्राएं नाइट ट्रैकिंग दे ट्रैकिंग और आर्म्ड फोर्सज से जुड़ी हुई सभी बातें बॉर्डर पर से जुड़ी सभी बातें और फोर्स में किस तरीके से अनुशासित रहकर के कार्य किया जाता है इन सभी बातों पर प्रकाश डाला जाएगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के आईजी टी एन खुुंटिया, कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल, बीएस रावत, देवेंद्र कुमार आदि सहित हैप्पीडेज स्कूल की प्राचार्य अंजू शर्मा, महेंद्र उपाध्याय और राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रेखा पाठक, मनोज, जाकिर खान, मृदुल शर्मा, शाहीन खान आदि टीचर्स की उपस्थिति में 7 दिन तक यह कैंप संचालित रहेगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां होंगी।  

No comments:

Post a Comment