Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 3, 2024

मातृशक्ति जागरण मंच ने जरूरतमंद कन्या के विवाह में दान की उपहार सामग्री, बैठक आयोजित


शिवपुरी-
शहर की एक जरूरतमंद कन्या के विवाह को लेकर जब जानकारी मातृशक्ति जागरण मंच की संयोजिका डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे व सह संयोजिका श्रीमती किरण उप्पल को लगी तो उन्होंने तत्काल मातृशक्ति जागरण मंच के तत्वाधान में उस पीडि़त परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हुए आवश्यक विवाह की उपहार सामग्री दान की गई। इसमें आवश्यक गृहस्थी की सामग्री जिसमें मिक्सर, पंखा, प्रेस, कैस्ट्रॉल, एलइडी टीवी, साड़ी, बर्तन, चादर, नगद राशि, पायल, बिछिया जैसा गृहस्थी का सभी सामान दिया और इस अवसर पर सभी ने कन्या को आशीर्वाद दिया एवं उसके मंगल जीवन की कामना की।

इसके साथ ही रविवार को मातृशक्ति जागरण मंच द्वारा मासिक बैठक का आयोजन भी प्रति माह के प्रथम रविवार की भांति आयोजित की गई। इस बैठक में साइंस कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर साधना रघुवंशी द्वारा महिलाओं के लिए दिनचर्या एवं आहार विहार कैसा होना चाहिए के बारे में प्रबोधन दिया गया, उन्होंने बताया कि इस भाग 2 भरी जीवन में महिलाओं को किस तरह अपने स्वास्थ्य एवं का किस तरह से ध्यान रखें एवं मानसिक शांति के लिए प्रतिदिन ध्यान एवं योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें मातृशक्ति जागरण मंच इस तरह के कार्यक्रमों में हमेशा अग्रणी रहता है। 

कार्यक्रम में जिला संघ चालक राजेश गोयल, मातृशक्ति जागरण मंच की संयोजिका डॉक्टर सुषमा पांडे, सहसंयोजिका किरण उप्पल, विभा रघुवंशी, इंदिरा सर्राफ, लक्ष्मी गर्ग, सुंदरी चौहान, पिंकी गोस्वामी, वैष्णवी पाराशर, कविता अरोरा, रेनू शर्मा, रेनू गोयल, रेखा गुप्ता, सरिता अस्थाना, मीना दुबे, ममता चौहान, उमा राजावत, अंकित गर्ग, ममता शुक्ला, निशा शर्मा, नीलम पाठक, सीता गर्ग, मोनिका तोमर, निर्मला शर्मा, लक्ष्मी गर्ग, ज्योति त्रिवेदी व हिना जाटव आदि मातृशक्ति उपस्थति रही।

No comments:

Post a Comment