Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 12, 2024

पुलिस थाना नरवर द्वारा 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ के द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ एवं फरार आरोपियो, स्थाई वारन्टियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा एस.एन.मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरवर केदार सिंह यादव व चौकी प्रभारी मगरौनी जूली तोमर ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुयी कि वेस्ट वीयर पुल के नीचे दीवाल की आढ में एक व्यक्ति अवैध रुप से दो 50-50 लीटर की दो नीले रंग की शराव की जरी कैने लिये कहीं परिवहन करने की फिराक में बैठा है, 

उक्त मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु मुखविर के बताये स्थान वेस्ट वीयर पुल के नीचे पहुंचे तो एक व्यक्ति पुल की दीवाल की आड में दो नीले रंग की प्लास्टिक की जरी कैने रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे, हमराही फोर्स तथा राहगीर साक्षी नवल सिहं रावत नि निजामपुर की मदद से घेरकर पकड़ा, भीकम उर्फ कुत्ता पुत्र वालकिशन कुशवाह उम्र 25 साल नि.निजामपुर मगरोनी का होना बताया जो अवैध रुप से दो नीले रंग की प्लास्टिक की कैनो में कुल 100 लीटर भट्टी की वनी कच्ची शराब कीमती 20,000 रुपये की रखे मिला। 

उक्त शराब को मौके पर विधिवत जप्त कर आरोपी भीकम उर्फ कुत्ता को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया, वाद वापसी पर असल अप.क्र.-89/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में निरी केदार सिंह यादव, उनि जूली तोमर, सउनि नारायण सिंह वंजारा, सउनि भूपेन्द्र शर्मा, प्र.आर.अजेन्द्र परिहार, प्र.आर.सोनेराम कुशवाह, आर.राघवेन्द्र सिहं तोमर, आर.देवेन्द्र परिहार, आर.गजराज बघेल, आर.भारत वघेल, आर.चालक नवीन शाक्य की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment