---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 15, 2024

नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था ठीक रहे, गर्मी में ना हो परेशानी : समस्त सीएमओ को कलेक्टर ने दिए निर्देश


कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में समस्त सीएमओ को कलेक्टर ने दिए निर्देश

शिवपुरी-कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने गर्मी के समय में पेयजल व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं। सोमवार को सभी नगरीय निकायों के सीएमओ के साथ बैठक आयोजित की गई और सभी निकायों में पेयजल व्यवस्था को लेकर सभी की समीक्षा हुई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने एक-एक कर सभी से जानकारी ली। अभी गर्मी का समय है। ऐसे में पानी की समस्या हो सकती है। सभी नगरीय निकाय यह सुनिश्चित कराएं कि कहीं भी पेयजल की समस्या ना हो। यह भी ध्यान दिया जाए कि गंदे पानी की सप्लाई नहीं हो। 

यदि कहीं गंदा पानी पहुंच रहा है तो उसकी जांच कराएं। कितने नलकूप खनन कराए गए हैं और चालू स्थिति में है इसकी जानकारी ली। बंद पड़े नलकूपों में यदि पाइप बढ़ाने से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है तो इस पर भी तत्काल कम करें। शिवपुरी नगर पालिका सीएमओ को भी शहर में पानी की व्यवस्था व्यवस्थित रखने के संबंध में निर्देश दिए हैं। कंट्रोल रूम के नंबरों पर पेयजल संबंधी शिकायत आती है उन्हें गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment