Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 10, 2024

श्री तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर मनाया गया श्रीपरशुराम प्रकटोत्सव समारोह


सेवा निवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं का विप्र समाज ने किया सम्मान

शिवपुरी- अक्षय तृतीय को भगवान विष्णु के छठे अवतार, शस्त्र एवं शास्त्रों के ज्ञाता भगवान श्री परशुराम प्रकटोत्सव समारोह विप्र समाज द्वारा बड़े हनुमार मंदिर तुलसी आश्रम कत्थामिल पर बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। प्रात: कालीन पूचा अर्चना श्रीमद गीता जी के पाठ से प्रारंभ की गई। इस आयोजन के दौरान सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ।

   अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा, महासचिव राज कुमार सड़ैया एवं उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा ने संयुक्त रूप से वताया कि भगवान श्री परशुराम प्रकटोत्सव समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज एवं समाज के वुजुर्ग सम्मानित सदस्यों, श्रीमती शशि पाराशर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमती सुषमा पाण्डे, अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग, सुखदेव गौतम, विशिष्ट अतिथि उत्तम शर्मा सी.सी.एफ.,अरूण कुमार शर्मा डी.ई. शिवपुरी, शशि शर्मा, शोभा पुरोहित द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। डॉ.वी.के.शर्मा द्वारा उपने उद्बोधन के दौरान हिसाव का मिलान व भुगतान की समिति द्वारा जॉच कर सत्यता की पुष्टी की। 

इसके पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह में विजय तिवारी के वार काउंसलिंग शिवपुरी का निर्वाचित अध्यक्ष बनने पर एवं आरव कान्हा शर्मा का अभिनय और स्क्रिप्ट राइटिंग से लेकर निर्देशन तक व फिल्म निर्माण के हर पहलू में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर पुष्प माला एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर समाज द्वारा सम्मानित किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों में श्री गणेश वंदना पर तमन्ना भार्गव, भजनों पर संस्कृति गौतम एवं शिक्षा शर्मा ने मनमोहन प्रस्तुती प्रस्तुत कर समारोह में चार चाँद लगाये। 

सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह में राजेन्द्र भार्गव, सहायक उपनिरीक्षक, अशोक कुमार शर्मा प्रधानाध्यापक, सुरेश अवस्थी पोष्ट मास्टर, राजेन्द्र तिवारी प्रधानाध्यापक व डॉ. हरिवल्लभ शर्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी से सेवा निवृत्त होने पर पुष्प माला, शॉल व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 12वी व 10वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर कु. आभ्या राजौरिया, रूद्र सरैया, पलक शर्मा, प्रतिष्ठा गौ?, दीप्रा सरैया, अदिति शर्मा, वैष्णवी शर्मा, प्राची शर्मा, गुनगुन शर्मा को पुष्म माला एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात समिति सदस्यों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र भेंट किये गये। मंच का संचालन भरत तिवारी द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment