Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 25, 2024

बैराढ़ में नजूल भूमि को भूमाफिया के चुंगल से अतिक्रमण मुक्त कराया



शिवपुरी
-कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा जिले की बेशकीमती भूमियों को चिन्हांकित कर संरक्षित करने के आदेश दिए गये है जिससे भविष्य मे नजूल शासकीय भूमि को शासकीय योजनाओ के लिये आबंटित किया जा सके। जिसके तहत नगर परिषद बैरा? अंतर्गत 11 करो? रुपए बा?ार मूल्य की नजूल भूमि को भूमाफिया के चुंगल से अतिक्रमण मुक्त कराया। उक्त कार्यवाही एसडीएम पोहरी के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर परिषद बैरा?, तहसीलदार बैरा?, थाना प्रभारी बैरा? की संयुक्त दल ने दो जेसीबी मशीनों से अतिकृमण हटाया गया।

इस मौके पर एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार, तहसीलदार दृगपाल सिंह, नायब तहसीलदार ब्रजेश शर्मा थाना प्रभारी मनोज राजपूत, सीएमओ  महेश चंद्र अपने अपने दल के साथ उपस्थित रहे। एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार चलती रहेगी। आमजन से अपील की है कि नगर परिषद अंतर्गत भूखंड खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि भूमि शासकीय न हो।

एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने बताया कि बैराढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर भूखंड बनाकर विक्रय की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। शहर के मध्य स्थित बेशकीमती भूमि सर्वे नम्बर 668 रकवा 3 .720 हेक्टेयर भूमि मे से रकवा 3.400 हेक्टेयर भूमि पर भू माफिया द्वारा प्लॉटिंग कर भू खण्ड विक्रय किये जा रहे थे। इसके साथ ही कई अतिकृमण कर्ताओं ने पत्थर की 4 फीट ऊंची बाउंडरी बनाकर नवीन निर्माण कार्य किया जा रहा था। राजस्व ग्राम कालामढ और बैराढ़ में अतिकृमण तोडऩे की संयुक्त कार्यवाही मे आज साढे तीन हेक्टेयर भूमि का अतिकृमण हटाया गया।

No comments:

Post a Comment