Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 9, 2024

छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर जैक एंड जिल स्कूल : डायरेक्टर जाहर सिंह रावत



विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से 15वां मनाया स्थापना दिवस

शिवपुरी-जैक एंड जिल स्कूल का स्थापना के 15 वर्ष पूरे होने पर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं को मिठाई का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए स्कूल के डायरेक्टर जाहर सिंह रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास मैं तत्परता के साथ कार्य और उनके भविष्य को देखते हुए आज से 15 साल पहले स्कूल की स्थापना की गयी थी। हर्ष का विषय है कि स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग से स्कूल ने बेहतर शिक्षा संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनायी है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

पत्रकार एवं समाजसेवी लालू शर्मा ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे का सबसे अच्छा माध्यम शिक्षा ही हैै। आदर्श समाज के निर्माण के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। इसलिए सभी अभिभावकों को प्रयास करना चाहिए कि बालिकाओं को भी बालकों के समान शिक्षा व जीवन में आगे बढऩे के सभी अवसर प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि जैक एंड जिल स्कूल में छात्र-छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण, संस्कार व अनुशासन की शिक्षा भी दी जा रही है। जोकि बेहद प्रशंसनीय है। स्कूल में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक व खेलकूद गतिवधियों का भी निरंतर आयोजन किया जाता है।  इस अवसर पर प्राचार्य संध्या शर्मा सीनियर विंग और प्राचार्य प्राची शर्मा जूनियर विंग, सभी शिक्षकाएं व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment