शिवपुरी-भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सर्वप्रथम सुबह सचिव राजकृष्ण गौड़ के निवास पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शाखा के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित हुए। इसके साथ ही नगर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संस्था के द्वारा शौर्य रैली का आयोजन भी किया गया जिसमें सीआरपीएफ सीआईएटी और संस्था का अभूतपूर्व योगदान रहा।शाखा अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विचार व्यक्त किया। सायं के समय महादेव बैकरी पुराने बस स्टैंड से एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर शौर्य रैली को रवाना किया गया। इस रैली में सीआरपीएफ के लगभग 100 जवान व एक खुली जीप में हथियारों सहित जवानों ने सहभागिता की। इसके अलावा हैप्पी डेज स्कूल के 60 बच्चे व परिषद परिवार के सदस्य परिवार सम्मिलित हुए। रैली स्वागत की श्रृंखला में सबसे पहले श्री नागपाल ने शीतल पेय पिलाया, सोनू गोयल द्वारा कचौड़ी वितरित की गई, राजीव गुप्ता द्वारा रैली में चल रहे सदस्यों को शीतल जल पिलाकर पुष्प वर्षा की गई तदोपरांत संजय सिंघल द्वारा पुष्प वर्षा, राजकुमार मंगल द्वारा आइसक्रीम और दीपक सिंघल द्वारा आतिशबाजी जलाकर शौर्य रैली का स्वागत करते हुए आइसक्रीम का वितरण किया।
इस रैली के स्वागत में सेवा भारती का भी योगदान रहा उन्होंने गांधी चौक पर रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और इस पुनीत कार्य के लिए शाखा को बहुत-बहुत साधुवाद प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में सीआरपीएफ सीआईएटी के आईजी विक्रम सहगल, कमांडिंग ऑफिसर कमाण्डेट प्रवीन थापलिया, सेकंड कमांडेंट डी राजू नायक का परिषद परिवार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उन्हें शाखा अध्यक्ष अशोक जैन, शाखा सचिव राजकृष्ण गौङ, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा उनके इस सहयोग के लिए अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही शाखा के सदस्यों, हैप्पीडेज स्कूल, यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा व टैफिक प्रभारी नीतू अवस्थी का यातायात व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया। 
इन्हीं व्यवस्थाओं के कारण ही शाखा द्वारा अपना पुराना प्रकल्प जो करोना काल में बंद कर दिया गया था पुन: प्रारंभ कर दिया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक नीरज अग्रवाल, महेंद्र उपाध्याय, रविंद्र मित्तल, कमलेश बंसल रहे। ओपन जीप की व्यवस्था संदीप वर्मा व रविंद्र मित्तल द्वारा कर विशेष सहयोग प्रदान किया गया। शाखा के सभी सदस्यों द्वारा व शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा इस रैली की प्रशंसा की गई। सभी सदस्यों ने खासकर मातृशक्ति, फौजियों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। अंत में शाखा सचिव राजकृष्ण गौर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
 

 
.jpg) 
 
 
 
.jpg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment