नागरिक बैंक की वार्षिक आमसभा सम्पन्न, बैंक के वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान
शिवपुरी। विगत दिवस नागरिक सहकारी बैंक शिवपुरी शाखा में 48वी वार्षिक आमसभा रविवार 29 सितंबर 24 को संपन्न हुई। बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक के संचालक मंडल, बैंक के अधिकारी कर्मचारी गण एवं बैंक के सदस्य गण उपस्थित रहे। वार्षिक आमसभा में नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष बासित अली ने 70 साल से उपर बैक के वरिष्ठ नागरिक रामेश्वर दयाल शर्मा पूर्व विशेषज्ञ संचालक, राजेंद्र गर्ग, डॉ राजेंद्र सिंह सेंगर, वरिष्ठ एडवोकेट अशरफ जाफरी, विशवंभर दयाल गोयल एवं रिटायर कर्मचारी कृष्ण कुमार शर्मा का हार माला पहनाकर सम्मान एवं स्वागत किया।
कार्यक्रम में नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष बासित अली ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं शिवपुरी के आम नागरिकों का धन्यवाद देता हूं जिनके द्वारा बैंक को अमानतें प्रदाय कर बैंक को सहयोग करने में सहायता की, में सहकारिता विभाग के समस्त अधिकारी गण एवं भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों का जिन्होंने समय-समय पर बैंक को अपना मार्गदर्शन दिया, उन सभी का भी में आभार व्यक्त करता हूं ओर शिवपुरी के आम नागरिकों को भी विश्वास दिलाता हूं कि नागरिक सहकारी बैंक आने वाले समय में बैंकिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करेगी। 48 भी वार्षिक आमसभा में उपस्थित संचालक मंडल में नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष बासित अली, उपाध्यक्ष अनुराग बहादुर अस्ठाना, संगीता जैन,संचालक अशोक भार्गव, पवन जैन, ओम प्रकाश शर्मा, विनय धौलपुरिया, नरेंद्र जैन, वीना जैन, विक्रम सिंह रावत, हरवीर सिंह चौहान तथा बैंक कर्मचारियों मैं बैंक के सीईओ महावीर प्रसाद जैन, राज मुनि यादव, गोविंद प्रसाद अग्रवाल, कुमारी तान्या तोमर, कुमारी वैशाली पाटील, मनोज सोनी, बादाम सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment