Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 29, 2024

पूर्व केंद्रीय मंत्री कै. माधवराव सिंधिया की 23 वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क दंत रोग शिविर आज लगेगा


शिवपुरी।
शहर की समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट समिति के द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 23 वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृतियों संजोय रखने के लिए संस्था द्वारा इस वर्ष भी नि:शुल्क दंत रोग परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष एवं संजीवनी दांतों के अस्पताल के संचालक मुख दंत रोग विशेषज्ञ डॉ कपिल मौर्य ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा जन जन के लोकप्रिय नेता रहे श्रद्धेय कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 23 वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्क्रू वाले नट, डेंटल इंप्लांट एवं टेढ़े मेढे दांतों को ब्रेसस लगाकर सीधा करने के बारे में उचित परामर्श दिया जाएगा और दंत रोग से पीड़ित सभी लोगों का नि:शुल्क परीक्षण किया जाएगा साथ ही डेंटल लेजर से कैसे दंत रोग से पीड़ित मरीजों का चेक अप किया जाता है उसके बारे में भी परामर्श दिया जाएगा। यह शिविर ग्वालियर बायटपास सौनचिरैया होटल के पास ज़ेलर मौर्य साहब के मकान संजीवनी दांतों के अस्पताल पर सुबह 10 बजे प्रारंभ होगा और दोपहर 2 बजे तक समाप्त किया जावेगा। इस दौरान शिविर में विनोद धाकड़ एडवोकेट, क्षेत्रपाल गुर्जर, चंद्रकांत समाधिया, रमेश बंजारा, नारायण लोधी, राजेश शर्मा उप सरपंच बरेला सहित अन्य लोग मौजूद रहेेंगें।

No comments:

Post a Comment