कार्यक्रम को लेकर स्वदेशी जागरण मंच की बैठक संपन्नशिवपुरी-शिवपुरी जिले में स्वदेशी मेला स्थानीय पोलो ग्राउंड परिसर में लगाए जाने हेतु स्वदेशी जागरण मंच संगठन द्वारा तय किया गया है! जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुरेश दुबे एवं शिवपुरी जिला संयोजक गोपाल गौ? ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वदेशी जागरण मंच संगठन के द्वारा संपूर्ण भारत में जगह-जगह स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाता है! इसी क्रम में 31 जनवरी से 25 फरवरी तक शिवपुरी के स्थानीय पोलो ग्राउंड परिसर में स्वदेशी मेला का आयोजन संपन्न कराया जावेगा! इसके संबंध में वृहद स्तर पर बैठक का आयोजन एक कार्यक्रम के साथ स्थानीय मातोश्री होटल सभागार में किया गया! कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से क्षेत्रीय संगठक केशव दुबौलिया उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर से पधारे स्वावलंबी भारत अभियान के सहसंमन्वयक राकेश शर्मा एवं गंगाचल गैस एजेंसी के संचालक राकेश शर्मा शिवपुरी ने की! कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता का पूजन करने के पश्चात अतिथियों द्वारा विभिन्न जानकारियां दी गई! इसी क्रम में शिवपुरी में लगने वाले स्वदेशी मेला की समिति का गठन किया गया! जिसमें लवलेश जैन को संयोजक, डॉक्टर सुखदेव शर्मा, डॉ सतीश भार्गव, श्रीमती सुषमा पांडे, गोपाल गॉड एवं राहुल गोयल को सहसंयोजक का उत्तरदायित्व सोपा गया! स्वदेशी मेला के पालक की जिम्मेदारी अतुल शर्मा एवं उमेश शर्मा को दी गई! कार्यक्रम के दौरान अन्य समितियां गठित करने का उत्तरदायित्व प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुरेश दुबे को सोपा गया! सुरेश दुबे द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही अन्य समितियां गठित कर आगामी कार्यवाही प्रारंभ की जावेगी! कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ किया गया!
कार्यक्रम को लेकर स्वदेशी जागरण मंच की बैठक संपन्नशिवपुरी-शिवपुरी जिले में स्वदेशी मेला स्थानीय पोलो ग्राउंड परिसर में लगाए जाने हेतु स्वदेशी जागरण मंच संगठन द्वारा तय किया गया है! जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुरेश दुबे एवं शिवपुरी जिला संयोजक गोपाल गौ? ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वदेशी जागरण मंच संगठन के द्वारा संपूर्ण भारत में जगह-जगह स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाता है! इसी क्रम में 31 जनवरी से 25 फरवरी तक शिवपुरी के स्थानीय पोलो ग्राउंड परिसर में स्वदेशी मेला का आयोजन संपन्न कराया जावेगा! इसके संबंध में वृहद स्तर पर बैठक का आयोजन एक कार्यक्रम के साथ स्थानीय मातोश्री होटल सभागार में किया गया! कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से क्षेत्रीय संगठक केशव दुबौलिया उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर से पधारे स्वावलंबी भारत अभियान के सहसंमन्वयक राकेश शर्मा एवं गंगाचल गैस एजेंसी के संचालक राकेश शर्मा शिवपुरी ने की! कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता का पूजन करने के पश्चात अतिथियों द्वारा विभिन्न जानकारियां दी गई! इसी क्रम में शिवपुरी में लगने वाले स्वदेशी मेला की समिति का गठन किया गया! जिसमें लवलेश जैन को संयोजक, डॉक्टर सुखदेव शर्मा, डॉ सतीश भार्गव, श्रीमती सुषमा पांडे, गोपाल गॉड एवं राहुल गोयल को सहसंयोजक का उत्तरदायित्व सोपा गया! स्वदेशी मेला के पालक की जिम्मेदारी अतुल शर्मा एवं उमेश शर्मा को दी गई! कार्यक्रम के दौरान अन्य समितियां गठित करने का उत्तरदायित्व प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुरेश दुबे को सोपा गया! सुरेश दुबे द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही अन्य समितियां गठित कर आगामी कार्यवाही प्रारंभ की जावेगी! कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ किया गया!
No comments:
Post a Comment