Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 30, 2025

गुर्जर समाज का संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह 4 को


शिवपुरी-
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान देवनारायण जयंती के शुभ अवसर पर संत शिरोमणि श्री श्री 1008 शीतल दास महाराज के सानिध्य में गुर्जर समाज का संभागस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 4 फरवरी मंगलवार को देवनारायण धाम सिरसा घाटीगांव पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें हाईस्कूल हायरसेकेंडरी की परीक्षाओं में 75त्न से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान देवनारायण धाम शिक्षा समिति द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा जिसमें शिवपुरी जिले के छात्राएं भी भाग लेकर अपनी अंकसूची की छायाप्रति व अन्य दस्तावेज गुर्जर समाज विकास समिति शिवपुरी के सदस्यों को जमा कर सकते हैं भगवान देवनारायण जयंती पर प्रतिदिन हवन, शिवअभिषेक, भागवत कथा,रासलीला, हनुमान चालीसा पाठ,व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है इस अवसर गुर्जर समाज विकास समिति ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं गुर्जर समाज के  नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment