---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 2, 2025

13वें स्व.सुशील बहादुर अष्ठाना स्मृति रात्रिकालीन नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी जय हो क्लब





रोमांचक पूर्ण मुकाबले में दोनों टीमों ने बहाया पसीना, आखिरकार केकेआर को हार का करना पड़ा सामना

शिवपुरी- क्रिकेट के खेल सहित अन्य खेलों में रूचि रखने वाले पूर्व विधायक स्व. श्री सुशील बहादुर अष्ठाना की स्मृतियों को संजोते हुए शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में 13वां रात्रिकालीन नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य मुकाबले में फायनल मैच जय हो क्लब व केकेआर के बीच खेला गया। फायनल मैच के मुख्य अतिथि स्व.सुशील बहादुर अष्ठाना के पुत्र एसडीओपी श्योपुर प्रवीण अष्ठाना, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा अनुराग अष्ठाना, एड.आलोक अष्ठाना, वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव बिलगैंया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वासित अली, पार्षद इस्माईल खान मौजूद रहे। दोनों टीमों से अतिथियों के द्वारा परिचय प्राप्त कर अनुशासित खेल और खिलाड़ी होने का आह्वान किया गया।

मैच के प्रारंभ होने के साथ ही पहले बल्लेबाजी करते हुए जय हो क्लब की टीम के द्वारा शुरूआत बल्लेबाजी जोरदार की गई लेकिन धीमे-धीमे विकेट गिरने के साथ ही निर्धारित 8 ओवरों में 126 रन बनाए और प्रतिद्वंदी केकेआर को दिए गए लक्ष्य 127 को प्राप्त करने का जब अवसर मिला तो शुरूआत धीमी रही और शुरूआत 3 से 4 ओवर तक मैच सामान्य दिखा लेकिन जैसे ही 5 और 6वें ओवर की शुरूआत में मोहित सांठे के 55 रन से अधिक बनाने के बाद आउट होने के बाद मैच एक तरह से कशमकश भरा हो गया। अंतिम 8 वें ओवर में शिवा धाकड़ की सधी हुई गेंदबाजी के चलते मैच की आखिरी गेंद रिक्त हो जाने से रोमांचकपूर्ण मुकाबले में 6 रनों से जय हो क्लब ने विजेता का खिताब हासिल किया। इस मैच के साथ ही यहां कई उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को पुरूस्कार प्रदान किए गए जिसमें भारत विरमानी बेस्ट गेंदबाज और मैन ऑफ द मैच फाइनल मैच रहे, शाहरुख को बेस्ट बल्लेबाज, कैच पकडऩे वाले 8 ब्रदर्स के यश को, फेयर प्ले अनुशासन अवॉर्ड वाल्मीकि टीम को, मेन ऑफ द टूर्नामेंट सीरीज जय हो के शिवा धाकड को मिला। यहां फायनल मैच विजेता के रूप में प्रथम पुरूस्कार रिटा.डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार की ओर से 31 हजार की राशि और चमचमाती ट्रॉफी जय हो क्लब को जबकि उपविजेता टीम केकेआर को इब्राहिम खान नेताजी की ओर से 15 हजार रूपये व चमचमाती ट्रॉफी और सभी खिलाडिय़ों को मैदान प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया।

इन्होंने बांटे पुरूस्कार
इस टूर्नामेंट में योगदान देते हुए बेस्ट मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरूस्कार डीएसपी प्रवीण अष्ठाना के द्वारा बेस्ट बेट्समेन पुरूस्कार पलाश अग्रवाल द्वारा , बेस्ट बॉलर शुभम गुप्ता कंस्ट्रक्शन की ओर से, बेस्ट अनुशासित टीम आशीष खण्डेलवाल आशीष हार्डवेयर द्वारा, फायनल मैन ऑफ द मैच आकाश चौहान, दो सेमीफाईनल मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार रोहित रांठखेड़ा व रूनी एनर्जी डिं्रक की ओर से प्रदाय किए गए। इसके अलावा प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच अलग-अलग सहयोगियों के द्वारा प्रदाए किए गए जिसमें देवीप्रसाद कुशवाह डिप्टी कमांडे,आईटीबीपी, श्रीराम टाईल्स, आशीष विजयवर्गीय फर्नीचर, मजेजी ब्रदर्स, एजाज खान, गिर्राज बंसल, आबु भाई की ओर से दिए गए। इसके अलावा टूर्नामेंट में सहयोग प्रदान करने में एम्पायर सुजीत करोसिया, उप्पी श्रीधर, स्कोरिंग में अभिषेक धाकड़, कॉमेंटेटर में गिरीश मिश्रा मामा, कमल बाथम शेरा कॉर्डिनेटर खेल विभाग, मीडिया से राजू यादव, रोहित लोट, हिमांशु कोड़े मैदान के लिए, लाइट टेंट के अभिषेक परिहार, दिनेश जैन मयंक होजरी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार प्रदर्शन टूर्नामेंट के संरक्षक, संयोजक व आयोक अनुराग अष्ठाना, शिवम अष्ठाना के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment