रेडिऐन्ट के छात्रों ने सतनवाड़ा वाटर फिल्टर प्लांट का शैक्षिक भ्रमण किया जल संरक्षण की ली शपथशिवपुरी-रेडिऐन्ट आई.टी.आई कॉलेज ने मड़ीखेड़ा से सप्लाई होने वाले पानी के फिल्टर प्लांट का शैक्षिक भ्रमण किया। सतनवाड़ा स्थित फिल्टर प्लांट आधुनिक तकनीकि से संचालित हो रहा है वहां मौजूद कम्पनी के अधिकारी अरूण कुमार पांडे एवं ग्वालियर नगर निगम की भावना सक्सेना ने रॉ वाटर से लेकर शहर में शुद्ध पेयजल सप्लाई के प्रोसेस को दिखाया। राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा जारी शपथ ग्रहण कर छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि पानी पृथ्वी गृह का अनुपम एवं अनमोल उपहार है हम उसकी हर एक बूंद का संचयन करेंगे। पानी के विवेकपूर्ण एवं समुचित उपयोग स्वयं भी करेंगे व पड़ोसियों,परिजनों,मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगें। रेडिऐन्ट के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने कैच द रेन अभियान में शामिल होकर जल संरक्षण एवं सम्बर्धन में सक्रिय भागीदारी की स्वीकारोक्ति की।
रेडिऐन्ट के छात्रों ने सतनवाड़ा वाटर फिल्टर प्लांट का शैक्षिक भ्रमण किया जल संरक्षण की ली शपथशिवपुरी-रेडिऐन्ट आई.टी.आई कॉलेज ने मड़ीखेड़ा से सप्लाई होने वाले पानी के फिल्टर प्लांट का शैक्षिक भ्रमण किया। सतनवाड़ा स्थित फिल्टर प्लांट आधुनिक तकनीकि से संचालित हो रहा है वहां मौजूद कम्पनी के अधिकारी अरूण कुमार पांडे एवं ग्वालियर नगर निगम की भावना सक्सेना ने रॉ वाटर से लेकर शहर में शुद्ध पेयजल सप्लाई के प्रोसेस को दिखाया। राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा जारी शपथ ग्रहण कर छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि पानी पृथ्वी गृह का अनुपम एवं अनमोल उपहार है हम उसकी हर एक बूंद का संचयन करेंगे। पानी के विवेकपूर्ण एवं समुचित उपयोग स्वयं भी करेंगे व पड़ोसियों,परिजनों,मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगें। रेडिऐन्ट के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने कैच द रेन अभियान में शामिल होकर जल संरक्षण एवं सम्बर्धन में सक्रिय भागीदारी की स्वीकारोक्ति की।
No comments:
Post a Comment