खेल परिसर में 50 से अधिक स्थानों पर लगाए दाना-पानी के संकोरे
शिवपुरी-सूर्याश आयुर्वेद फाऊंडेशन में पक्षियों के लिए दाना पानी अभियान प्रारंभ किया गया है और इस अभियान के अंतर्गत गत दिवस विष्णु मंदिर शिवपुरी में पक्षियों के लिए दाना पानी पात्र लगाए। शिवपुरी की ओर से इस भीषण गर्मी में शिवपुरी जाकर दाना पानी की व्यवस्था की गई। इसी क्रम में शनिवार के रोज स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में पक्षियों के लिए 50 से भी अधिक दाना पानी पात्र वृक्षों पर जगह-जगह लगाए जाकर उनमें दाना और पानी डाला गया तथा सार्वजनिक रूप से वहां पर आने वाले सभी आमजन से यह अपील की कि वह भी इस पुण्य अभियान में अपना योगदान देकर एक मु_ी दाना और पानी जब भी वह इस परिसर में घूमने आते हैं अवश्य इन पात्रोंमें डालें।
इसके अतिरिक्त इस अपील को स्थाई रूप से वहां लगाया गया है और दाना पानी के अंतर्गत दाना दान करने हेतु भी पात्र लगाए हैं जिससे की इच्छुक व्यक्ति उसमें अपना दाना उनकी श्रद्धा के अनुसार डाल सकते हैं जिसे पक्षियों के लिए वहां उपयोग किया जा सके। सूर्यांश फाउंडेशन का यह पूरा प्रयास होगा कि इस योजना को स्थाई किया जा सके। संपूर्ण टीम में फाउंडर दिनेश कुमार गौड़, मधुर श्रीवास्तव, इंदु जैन, जगमोहन श्रीवास्तव, देवेंद्र खरे, राम कुमार केवट, संदीप पाठक एवं श्रीमती निधि शर्मा, नारायण श्रीवास्तव, श्रीमती कल्पना शर्मा, कु. अंजू सहित लवांश सामाजिक कार्यकर्ता सभी ने उपस्थित रहकर इस अभियान में पूर्ण प्रसन्नता और त्याग के साथ अपना सहयोग प्रदान किया तथा भविष्य में भी इसी तरह इस कार्यक्रम को अनेक स्थानों पर आयोजित करने के लिए अपना सहयोग देने हेतु आश्वासन भी दिया गया।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर के जिला खेल अध्किाारी डॉ.के.के.खरे ने खेल परिसर में पक्षियों के लिए इस कार्य को करने हेतु अपनी स्वीकृति तथा इस कार्य में स्टेडियम के कर्मचारियों का सहयोग दिया, उनके इस सहयोग के लिये सूर्यांश आयुर्वेदा फाउंडेशन की संपूर्ण टीम के द्वारा अन्त:करण से उनका आभार व्यक्त किया गया और उनकी प्राणी मात्र के लिए करुणामई तथा सहयोगी भावनाओं का सम्मान करते हुए उन सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करता है। आगे भी हम खेल अधिकारी श्री खरे से इसी तरह का सहयोग प्राप्त करते रहेंगे यह हमें पूर्ण आशा है।
No comments:
Post a Comment