परिवार एजुकेशन सोसाइटी की मोबाइल मेडिकल क्लिनिक सेवा का शुभारंभ
शिवपुरी/पोहरी- जिले के पोहरी विकासखंड में परिवार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल क्लिनिक सेवा का शुभारंभ आज शिवपुरी के सिंहनिवास गांव में स्थानीय कार्यक्रम से किया गया। इस सेवा के माध्यम से पोहरी ब्लॉक के 55 दूरस्थ और जरूरतमंद आदिवासी गाँवों में नि:शुल्क प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य परामर्श और दवा वितरण की सुविधा ग्रामीणों को उनके गाँव में ही उपलब्ध होगी।
शुभारंभ अवसर पर शिवपुरी-गुना सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र कुमार जैन, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, शिवपुरी सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर, संस्था का स्टाफ और मोबाइल क्लिनिक टीम मौजूद रहे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने मोबाइल क्लिनिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल क्लिनिक प्रतिदिन 4-5 गाँवों में जाकर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों की जाँच करेगी और नि:शुल्क दवाइयाँ व परामर्श देगी। गंभीर रोगियों को आवश्यकता अनुसार शिवपुरी, ग्वालियर, भोपाल, दिल्ली एम्स जैसे सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जाएगा तथा संस्था द्वारा उनके उपचार की व्यवस्था भी कराई जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने इस पहल को जीवनरक्षक सेवा बताते हुए संस्था के प्रयासों की सराहना की।
- संस्था की अन्य सेवाएँ:
वर्ष 2021 से 24म7 नि:शुल्क 3 एम्बुलेंस सेवा (पोहरी, बैराड़, खोड़(पिछोर) सहित आसपास के गाँवों में)
जिले के 28 गाँवों में नि:शुल्क शिक्षा केंद्र (सुबह–शाम पढ़ाई और पौष्टिक आहार की सुविधा के साथ)
No comments:
Post a Comment