श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में इच्छुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कराकर साक्षात्कार में हो सकते हैं शामिल शिवपुरी-मध्य प्रदेश शासन द्वारा युवाओं को कौशल विकास के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं आईसर कल्याण गुरुकुल शिवपुरी द्वारा 9 माह की अवधि का आटोमोटिव तकनीशियन और ड्राइविंग फोर व्हीलर का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। अमित मिश्रा के मोबाइल नंबर 7987544541 पर सीधे संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
शक्रवार 5 सितंबर को सुबह 10 से अभ्यर्थियों के साक्षात्कार श्रीमंत माधवराव सिंधिया सपोर्ट कंपलेक्स शिवपुरी में होंगे, चयनित प्रशिक्षणार्थियों को तीन माह का आवासीय प्रशिक्षण शिवपुरी अकादमी में दिया जाएगा तथा इसके उपरांत पीथमपुर आईसर वोल्वो प्लांट में 6 माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। ट्रेनिंग उपरांत देश भर के विभिन्न ऑटो डीलरों और कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दसवीं की अंकसूची, मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। पंजीयन के लिए उक्त दूरभाष नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment