---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 27, 2025

राष्ट्रीय काजला खाप पंचायत की बैठक, जसवीर काजला बने मप्र-गुजरात के प्रदेशाध्यक्ष, सांवरमल काजला बने प्रदेश उपाध्यक्ष


समाज को नई दिशा देने और संगठन निर्माण का कार्य करेगी काजला खाप पंचायत : राष्ट्रीय संरक्षक प्रदीप काजला

शिवपुरी- समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगी राष्ट्रीय काजला खा पंचायत जिसमें नशा मुक्ति अभियान, दहेज प्रथा से दूरी, बालिका बचाओ-पढ़ाओ अभियान, मृत्युभोज पर रोक जैसे प्रमुख बिन्दुओं को संपूर्ण राष्ट्र भर में अलख जगाकर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और काजला खा पंचायत परिवार को समाज की मुख्य धारा में लाकर सशक्त और संगठित संगठन का निर्माण राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा, इसे लेकर लगातार विभिन्न प्रदेशों के दौरे किए जा रहे है और प्रदेश कार्यकारिणी तैयार कर आगामी वर्ष 2026 में 8 फरवरी को काजला खाप पंचायत का राष्ट्रीय सम्मेलन प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीखाटू श्याम प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय काजला खाप पंचायत के जन प्रमुख कार्यों के बारे में जानकारी दे रहे राष्ट्रीय काजला खाप पंचायत के राष्ट्रीय संरक्षक प्रदीप काजला जो स्थानीय अवंतिका रेस्टोरेंट, छत्री रोड़, शिवपुरी पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर विभिन्न दायित्व भी प्रदेश पदाधिकारियों को सौंपे गए जिसमें मध्यप्रदेश और गुजरात के प्रदेशाध्यक्षके रूप में काजला परिवार के जसवीर काजला गांव करौली, शिवपुरी का मनोनयन किया गया। जिला मुख्यालय शिवपुरी पर राष्ट्रीय काजला खाप पंचायत की यह प्रादेशिक बैठक राजस्थान मार्बल एवं ग्रेनाईट एबी रोड़ शिवपुरी के संचालक व काजला खाप के मप्र-गुजरात प्रदेश के उपाध्यक्ष सांवरमल काजला के द्वारा आयेाजित की गई। बैठक प्रारंभ से पूर्व बैठक में शामिल होने आए राष्ट्रीय संरक्षक प्रदीप काजला एवं अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल काजला सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरफूल काजला (राजस्थान), राष्ट्रीय महासचिव राजेश काजला संगरूर(पंजाब), उत्तरप्रदेश इकाई अध्यक्ष प्रमोद काजला, राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान काजला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नरेन्द्र काजला, रामप्रकाश सरपंच, शुक्रमपाल काजला, जसबीर काजला रवि काजला आदि उपस्थित रहे जिनका राष्ट्रीय काजला खाप पंचायत की मध्यप्रदेश एवम् गुजरात ईकाई के पुनर्गठन और विस्तार को लेकर स्वागत सत्कार एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।

बैठक में मप्र एवं गुजरात सहित अन्य पदाधिकारियों की हुई घोषणा


राष्ट्रीय काजला खाप पंचायत के संरक्षक प्रदीप काजला एवं अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल काजला की मौजूदगी में मध्यप्रदेश एवम् गुजरात ईकाई का गठन कर मध्यप्रदेश और गुजरात के प्रबुद्धजनो से गहन विचार और सहमति से संगठन का विस्तार किया गया जिसमें मध्यप्रदेश एवम् गुजरात राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्यों को मनोनीत किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश एवम् गुजरात जसबीर काजला गाँव करौली शिवपुरी म.प्र., प्रदेश उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश व गुजरात  सांवरमल काजला शिवपुरी मप्र, अशोक काजला सूरत गुजरात, देवी लाल काजला कछभुज गुजरात, प्रदेश सचिव गुजरात व मध्यप्रदेश राजेश काजला इंदौर मध्यप्रदेश, सांवरमल काजला बड़ोदरा गुजरात, मुलचंद काजला शिवपुरी, शुक्र्मपाल काजला करौली शिवपुरी म.प्र., संतराम काजला सूरत गुजरात, धर्मपाल काजला सूरत गुजरात, महेंद्र कुमार काजला शिवपुरी को शामिल किया गया जबकि प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों में गुजरात व मप्र में संदीप काजला भोपाल मध्यप्रदेश, किशोर काजला अहमदाबाद गुजरात, बलबीर काजला बड़ोदरा गुजरात, पोकर काजला बड़ोदरा गुजरात, राकेश काजला अहमदाबाद गुजरात, पोलाराम काजला भोपाल मध्यप्रदेश, शिवलाल काजला बड़ोदरा गुजरात, सुरेश काजला बड़ोदरा गुजरात, संदीप काजला सूरत गुजरात, रवि काजला गाँव करौली शिवपुरी मप्र, बुद्धिप्रकाश काजला अमदाबाद गुजरातएवं प्रदीप काजला वापी सूरत गुजरात को शामिल किया गया है।

No comments: