शिवपुरी-आगामी 6 दिसंबर को करई वांरा के माता खो धाम से वरसाने जाने वाली विशाल यात्रा को लेकर तैयारियां जारी है। इसी संदर्भ में रविवार को शक्ति सेना संगठन द्वारा आवश्यक मीटिंग रखी गई। जिसमें माता खो धाम के भक्तों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। साथ ही वरसाना यात्रा को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए। तत्पश्चात भक्तों द्वारा प्रसादी ग्रहण की गई। ज्ञात हो कि पूर्व में भी माता खो धाम से सनातन की रक्षा एवं हिंदु धर्म के प्रचार प्रसार के लिए धार्मिक यात्राओं का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें, शीतला माता,कैला माता, पटिया वाले, चित्रकूट, मथुरा,वृंदावन, गिर्राज जी, एवं परशुराम धाम से वीस भुजी, कुंडलपुर के साथ अन्य धार्मिक स्थलों पर यात्राएं जा चुकी हैं। इस बार आगामी 6 दिसंबर को शक्ति सेना द्वारा यह यात्रा माता खो धाम से आठ सखियों के स्थान वरसाना प्रस्थान करेगी जिसमें सैंकड़ों वाहनों में हजारों राधे रानी के भक्त शामिल होंगे।
शिवपुरी-आगामी 6 दिसंबर को करई वांरा के माता खो धाम से वरसाने जाने वाली विशाल यात्रा को लेकर तैयारियां जारी है। इसी संदर्भ में रविवार को शक्ति सेना संगठन द्वारा आवश्यक मीटिंग रखी गई। जिसमें माता खो धाम के भक्तों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। साथ ही वरसाना यात्रा को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए। तत्पश्चात भक्तों द्वारा प्रसादी ग्रहण की गई। ज्ञात हो कि पूर्व में भी माता खो धाम से सनातन की रक्षा एवं हिंदु धर्म के प्रचार प्रसार के लिए धार्मिक यात्राओं का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें, शीतला माता,कैला माता, पटिया वाले, चित्रकूट, मथुरा,वृंदावन, गिर्राज जी, एवं परशुराम धाम से वीस भुजी, कुंडलपुर के साथ अन्य धार्मिक स्थलों पर यात्राएं जा चुकी हैं। इस बार आगामी 6 दिसंबर को शक्ति सेना द्वारा यह यात्रा माता खो धाम से आठ सखियों के स्थान वरसाना प्रस्थान करेगी जिसमें सैंकड़ों वाहनों में हजारों राधे रानी के भक्त शामिल होंगे।

No comments:
Post a Comment