---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 27, 2025

भैंस का दूध निकाल रहे पिता-पुत्र के साथ मारपीट, तीन आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज


शिवपुरी-
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आने वाली नौहरीकलां में निवासरत एक परिवार के साथ पारिवारिक विवाद करते हुए तीन आरोपियों के द्वारा लाठी, लुहांगी के साथ मारपीट कर दी। इस घटना में फरियादी के पैर में गंभीर चोटें पहुुंची है जिसमें पैरों में फैक्चर बताया गया है और रॉड डाली जाएगी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले पिता-पुत्र सहित एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी रामस्वरूप शर्मा पुत्र श्रीकिशन शर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी नौहरीकलां शिवपुरी ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह रविवार की सायं 6:30 बजे जब वह घर के बाहर अपने पुत्र वीरेन्द्र शर्मा के साथ भैंस का दूध निकाल रहे थे कि तभी पारिवारिक विवाद के ऊपर मोहन शर्मा, नीरज शर्मा व एक अन्य व्यक्ति आया और प्रार्थी रामस्वरूप शर्मा के साथ मा-बहिन की गंदी-गंदी गालियां देने लगा जब उन्हें गालियां देने से रोका तो उक्त तीनों आरोपियों के द्वारा फरियादी रामस्वरूप शर्मा, उसके पुत्र वीरेन्द्र शर्मा पर मोहन शर्मा व नीरज शर्मा के द्वारा अपने हाथों में लिए लाठी, फरसा व साथ में आए एक अन्य व्यक्ति जो कि हाथ में लोहे का सरिया लिए था तीनों ने मिलकर फरियादी पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट में फरियादी रामस्वरूप के हाथ की गदेली में चोट आकर खून निकला, दाहिने गाल में चोट होकर खून निकला, बायें तरफ कमर में मूंदी चोट आई, दाहिने पैर की जांघ में मूंदी चोट आई, जब फरियादी पिता रामस्वरूप को बचाने उसका पुत्र वीरेन्द्र शर्मा आया तो तीनों आरोपियों के द्वारा वीरेन्द्र के साथ भी मारपीट कर दी 

जिसमें वीरेन्द्र के हाथ के बीच वाली उंगली में चोट आकर खून निकला एवं दाहिने पैर के टखने के पास मूंदी चोट आई और बायीं आंख के पास मूंदी चोट आई। इस दौरान मारपीट को लेकर राहुल खटीक, बहू रजनी शर्मा व सोनम शर्मा आए जिन्होंने फरियादी रामस्वरूप व उसके पुत्र की जान की रक्षा की अन्यथा आरोपीगण दोनेां पिता-पुत्रों को जान से मार देते। इसके बाबजूद भी फरियादी पिता-पुत्र को तीनों आरोपियों के द्वारा घटनास्थल से जाते वक्त जानसे मारने की धमकी देकर वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने इस मामले में फरियादी रामस्वरूप शर्मा की शिकायत पर आरोपीगण मोहन शर्मा, नीरज शर्मा व एक अन्य के विरूद्ध धारा बीएनएस की धारा 115(2), 118(1), 296, 3(5) एवं 351(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

इनका कहना है-
्र फरियादी की शिकायत पर मारपीट के मामले में तीन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है, यदि मेडीकल रिपोर्ट में गंभीर चोंटें है तो इस मामले में आगे विवेचना करते हुए अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।
कृपाल सिंह राठौड़
थाना प्रभारी, कोतवाली, शिवपुरी

No comments: