भृगुवंशम की टीम को रोका तो हुई बहस, सनातन के समर्थन में भृगुवंशम शिवपुरी- सुंदरकाण्ड पर पुलिस की सख्त नाकेदारी को लेकर भृगुवंशम भार्गव ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष महेश शर्मा अपने पूरे दल के साथ गत दिवस 15 अक्टूबर को अनिल मिश्रा को सनातन का समर्थन करने और जन्मदिवस की बधाई देने हेतु ग्वालियर जा रहे थे, कि तभी पुलिस ने इन्हें रोका और बहस हुई। ऐसे में यहां सुंदरकाण्ड में शामिल होने जा रहे भृगुवंशन जिलाध्यक्ष सहित समाज के संरक्षक सीबी पाण्डे, ट्रस्ट अध्यक्ष बी.के.शर्मा, नगर अध्यक्ष उदय त्रिपाठी, कार्य. नगर अध्यक्ष संतोष शर्मा, राकेश शर्मा कल्याण कुटीर, देवेन्द्र पवन शर्मा पूर्व पार्षद, लक्ष्मीनारायण शर्मा, अनिल दुबे, अजय भार्गव, नंदकिशोर शर्मा, रामस्वरूप भार्गव, नंदकिशोकर भार्गव, नरोत्तम भार्गव, वीरेन्द्र शर्मा, आर.के.मिश्रा आदि सहित अन्य भृगुवंशम टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि अनिल मिश्रा ने सनातन के पक्ष में अपनी बात रखी जिस पर भीम आर्मी के कुछ सदस्यों द्वारा, उसे गलत तरीके से लेते हुए उनका उनके घर में अपमान करने कि घोषणा कि थी जिस पर अनिल मिश्रा द्वारा अपने परिवार एवं समाज को बताया, जिस पर समाज बन्धुओं ने उनकी चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि भीम आर्मी आए मैं भी उनके स्वागत को तैयार हूँ। इस हेतु शिवपुरी भार्गव ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, अपनी टीम सभी विकासखंडों के साथियों के साथ ग्वालियर रवाना हुए, तभी संतुष्टि परिसर के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिहुई तीखी झोंक, पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षो के बीच समझौता हो गया है इसलिए अब आपका वहाँ जाने का कोई औचित्य नहीं है, इस पर महेश शर्मा ने कहा कि हम हर हाल में जाएंगे, पुलिस के मना करने पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप हमें गिरफ्तार करें गिरफ्तारी देने तैयार है। इस अवसर पर अन्य भृगुवंशम भार्गव ब्राह्मण समाज के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment