---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 16, 2025

बचपन प्ले स्कूल में बच्चों ने सजाए दीपक, स्कूल प्रबंधन ने बताया भारतीय संस्कृति का महत्व


शिवपुरी-
स्कूली बच्चो में भी भारतीय संस्कृति का समावेश हो और वह दीप पर्व दीपावली का त्यौहार अपने घर-परिजनों के साथ मिलकर मनाए और इसे लेकर बचपन प्ले एवं ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल संचालिका श्रीमती सुषमा पाण्डे एवं डायरेक्टर महेश पाण्डे व ऋषि पाण्डे के द्वारा बच्चों के साथ मिलकर दीपक बनाकर उन्हें जलाया गया और बच्चों के साथ मिलकर दीपावली का त्यौहार मनाया। इस अवसर डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता बचपन से सिखाई जाती है ताकि वह बड़े होकर संस्कार बनेद्व इस अवसर पर बचपन प्ले एवं ऋषिकुमल ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने दीपावली की तैयारी की और उसमें सुंदर-सुंदर दीपक डेकोरेट किए हैं, इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी बच्चों की मदद और बाकी का सारा काम बच्चों ने बड़े उत्साह से किया। इस दौरान बच्चों का दीप पर्व दीपावली को लेकर बच्चों का यह प्यार भरा उत्साह देखने लायक है, सभी बच्चों ने दीपावली की एक दूसरे को बधाई दी और बड़े खुश हो रहे हैं कि दीपावली आ गई है तो पटाखे चलाएंगे, पर सुरक्षा के साथ ऐसा निर्देश, शिक्षकों ने विद्यालय के बच्चों को दिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को दीप पर्व दीपावली के अवसर पर त्यौहार का महत्व बताया।

No comments: