---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 8, 2025

बीएलओ बृजेन्द्र भार्गव ने 100 फीसदी किया एसआईआर का कार्य तो माला पहनाकर किया सम्मानित


शिवपुरी।
जिले में विभिन्न मतदान केन्द्रों पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी द्वारा दिन-रात अथक परिश्रम कर एसआईआर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक बीएलओ तमाम विपरीत जमीनी परिस्थितियोंं के बावजूद इस जटिल कार्य को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में शिवपुरी विकासखण्ड के सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 210 गढ़ीबरोद कॉलोनी पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी व शिक्षक बृजेन्द्र भार्गव जिन्हें कुल्लू भार्गव के नाम से पहचाना जाता है। उन्होंने तमाम अड़चनों के बावजूद एसआईआर कार्य को 100 फीसदी पूर्ण कर लिया है। कुल्लू भार्गव को जहां बीते रोज  प्रशासनिक स्तर पर सम्मानित किया गया था तो वहीं सोमवार को भाजपा के एसआईआर सर्वे के लिए नियुक्त जिला संयोजक हरवीर सिंह रघुवंशी, उपाध्यक्ष नबाव सिंह कुशवाह, विधानसभा संयोजक मुन्नालाल कुशवाह एवं युवा नेता सुरेन्द्र गुर्जर द्वारा भार्गव को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।व इस कार्य के लिए मुक्त कंठ से सराहना की गई।इस दौरान ग्रामीण सहित बूथ समिति के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कुल्लू भार्गव की इस उपलब्धि पर शिक्षक नेता स्नेह सिंह रघुवंशी,कौशल गौतम,नीरज सरैया, वीरेन्द्र शिवहरे, उमेश करारे, प्रदीप अवस्थी, मनोज खत्री,कपिल पचौरी सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है।

No comments: