---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 31, 2025

विधायक कप 2026 : पिछोर में 02जनवरी से अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज




माधवी राजे सिंधिया की पुण्य स्मृति में छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में होगा राज्य स्तरीय टीमों का मुकाबला

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी के नेतृत्व में श्रीमंत माधवीराजे सिंधिया की पुण्य स्मृति में 02 जनवरी से छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक कप का शुभारंभ किया जा रहा है।
विधायक प्रतिनिधि एवं टूर्नामेंट के प्रभारी सुनील लोधी एवं सौरभ पाठक (लारा)ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्रसाल स्टेडियम पिछोर में अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 02 जनवरी से प्रारंभ होकर 09 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा। जिसमें राज्य स्तरिय टीमें जैसे हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, भोपाल, इंदौर, नागपुर, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश आदि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगीं। जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरूस्कार 151000/रुपए तथा कप, एवं द्वितीय पुरूस्कार 71000 रूपये तथा शील्ड रखी गई है। इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज के पुरूस्कार अलग अलग वितरण किए जाएंगे। फाइनल मैच बेस्ट ऑफ थ्री होंगे। विधायक कप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधियाजी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में म.प्र. शासन के खेल युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग जी होंगे। कार्यक्रम के संरक्षक विधायक प्रीतम सिंह लोधी जी है। जिनके नेतृत्व में यह विधायक कप का आयोजन हम सभी लोगों के बीच देखने को मिल रहा है, सभी टीमों की खाने-पीने तथा ठहरने के लिये सुचारू रूप से व्यवस्थाएं की गई है। इन सभी व्यवस्थाओं के लिए मुख्य रूप से राकेश लोधी (विधायक पुत्र), राजेश लोधी(निज सहायक विधायक), विधायक प्रतिनिधि मुकेश पंसारी, रंजीत रहोरा, जगदीश शर्मा (चौईं महाराज), कृष्णम द्विवेदी, गौरव मिश्रा, सतीश शर्मा, इजाफत अली, अमजद खान, नरेन्द्र पांडे, मुन्ना खान आदि को दायित्व सौपा गया।

No comments: