दो आरोपियों को किया मौके से गिरफ्तारशिवपुरी- पुलिस थाना बदरवास के द्वारा ग्राम दीघौद में मुखबिर की सूचना पर पाया कि एक बंद पड़े क्रेशर के निकट भैंसों से भरा आयशर ट्रक खड़ा हुआ है जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एएसपी संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय मिश्रा में थाना प्रभारी बदरवास रोहित दुबे के द्वारा कार्यवाही करते हुए दबिश दी और मौके से आयशर ट्रक व उसमें मौजूद 28 गौवंश को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को थाना बदरवास प्रभारी रोहित दुबे को सूचना मिली की ग्राम दीघौद के पास बंद पडी क्रेशर पर एक आइसर ट्रक में भैंसे भरी खडी हैं जो कही बूचड खाना में ले जाने की फिराक में है उक्त सूचना की तस्दीक पर से आइसर ट्रक क्र. एमपी 06 एच 2872 में क्रूरूरता पूर्वक रस्सीयों से बंधी भैंसे भरी थी जिन्हें ट्रक में गिनकर चैक किया तो पाया कि 16 भैंसे, 04 पड़ा, 03 पडिय़ा कुल 23 नग क्रूरतापूर्वक ट्रक की बड़ी में पार्टीशन करके डवलस्टोरी में भरी होकर रस्सी से बंधी थीं।
इस मामले में पुलिस ने आरोपीगण मेवाराम पुत्र बाबूलाल कुशवाह उम्र 35 साल निवासी झारपुरा थाना कोलारी जिला धौलपुर राजस्थान, तोफिन खांन पुत्र कल्लाराम खांन मुसलमान उम्र 22 साल निवासी जमाखेडी पिपरई जिला अशोकनगर से कब्जे से की 16 भैंसे, 04 पड़ा, 03 पडिय़ा कुल 23 नग कीमती 09 लाख व एक ट्रक आइसर कीमत करीब 20 लाख कुल 29 लाख का जप्त कर आरोपीगणो के खिलाफ थाना बदरवास पर अपराध क्रमांक 322/25 धारा 11 पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 6/6क म, प्र कृषक पशु परिरक्षण अधि का कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे, सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया, सउनि जगदीश पाराशर, आर दीपक, आर थान सिंह, आर चालक दीनू रघुवंसी, आर सदन की मुख्य भूमिका रही।


No comments:
Post a Comment