शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, एएसपी संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी फिजीकल नम्रता भदौरिया के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ मिलकर एक 20 वर्षीय नव युवती के गायब होने को लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे घटना के 24 घंटे के अंदर ही सकुशल बरामद किया गया और परिजनों को सौंपा।बताना होगा कि इस मामले में थाना फिजीकल में बुधवार को सूचना कर्ता रामसखी(परिवर्तित नाम)निवासी पंचायती बगीचा टीव्ही रोड शिवपुरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी लडकी उम्र 20 साल कहीं गुम हो गई और युवती के गायब होने को लेकर तत्काल थाना फिजिकल ने गुम इंसान क्रमांक 61/25 कायम कर मामला जाँच में लिया। नव युवती के गायब होने के बाद पुलिस के द्वारा अपने प्रयासों से घटना के अगले ही दिन गुरूवार 11 दिसम्बर को गुमशुदा बालिका उम्र 20 साल को मोहना जिला ग्वालियर से सुरक्षित दस्तयाब किया गया है बाद गुमशुदा बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक नम्रता भदौरिया, प्रआर.अंकित सिंह, मआर. रानी तोमर की मुख्य भूमिका रही।
शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, एएसपी संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी फिजीकल नम्रता भदौरिया के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ मिलकर एक 20 वर्षीय नव युवती के गायब होने को लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे घटना के 24 घंटे के अंदर ही सकुशल बरामद किया गया और परिजनों को सौंपा।बताना होगा कि इस मामले में थाना फिजीकल में बुधवार को सूचना कर्ता रामसखी(परिवर्तित नाम)निवासी पंचायती बगीचा टीव्ही रोड शिवपुरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी लडकी उम्र 20 साल कहीं गुम हो गई और युवती के गायब होने को लेकर तत्काल थाना फिजिकल ने गुम इंसान क्रमांक 61/25 कायम कर मामला जाँच में लिया। नव युवती के गायब होने के बाद पुलिस के द्वारा अपने प्रयासों से घटना के अगले ही दिन गुरूवार 11 दिसम्बर को गुमशुदा बालिका उम्र 20 साल को मोहना जिला ग्वालियर से सुरक्षित दस्तयाब किया गया है बाद गुमशुदा बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक नम्रता भदौरिया, प्रआर.अंकित सिंह, मआर. रानी तोमर की मुख्य भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment