साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष जोर, खनियाधाना क्षेत्र के स्कूलों का किया निरीक्षणशिवपुरी/पिछोर- जिला परियोजना समन्वयक डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार शिवपुरी द्वारा जिले के शासकीय विद्यालयों में निरीक्षण अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सबसे दूरस्थ विकासखंड खनियाधाना में विद्यालय परिसरों की साफ-सफाई, कक्षा-कक्षों की व्यवस्था, शैक्षणिक वातावरण, अभिलेखों का संधारण तथा अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखें, पुताई-सजावट, शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था तथा शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक सुधार तत्काल किए जाएं।
जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालयों का वातावरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसीलिए सभी शाला प्रभारियों एवं शिक्षकों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय नदावन मैं स्वच्छता सौंदर्यकरण एवं शैक्षिक वातावरण ठीक पाया गया तथा प्रधान अध्यापक श्री मदन वंशकार को छात्र उपस्थित एवं शैक्षिक स्तर सुद्रण करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद शासकीय माध्यमिक विद्यालय बनखेडा में निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय शैक्षणिक फ्लेक्स स्वच्छता रंगोलिया छात्रों की पढ़ाई का स्तर एवं विद्यालय के बगीचे की प्रशंसा की गई साथ ही विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री बालिक राम लोधी द्वारा स्वयं के व्यय शौचालय मरम्मत के कार्य की प्रशंसा की गई इसके साथ ही शासकीय प्राथमिक विद्यालय रमपुरा एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय देवीपुरा का भी निरीक्षण किया गया वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। यह निरीक्षण अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा, जिससे जिले के शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

No comments:
Post a Comment