---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, December 25, 2025

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में बेकरी का अल्पावधि स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ



शिवपुरी-
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी  (म.प्र.) में बेकरी विषय पर 30 दिवसीय अल्पावधि स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 24 /12 / 2025 को किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव के द्धारा मॉ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यवहारिक कौशल प्रदान कर स्वरोजगार की तरफ अ?सर करना है बेकरी प्रशिक्षण प्राप्त करके विद्यार्थी अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं । कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ एस एस खंडेलवाल की भी गरिमामयी  उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम में सुशासन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के ढ्ढक्त्रष्ट प्रभारी एवं राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत  कुमार द्वारा व्याख्यान दिया गया साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तिव पर भी प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को सुशासन की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र  शिवपुरी के प्रबंधक श्री अजय तिवारी जी द्वारा विद्यार्थीयों को स्वरोजगार से संबंधित जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम का सफल संचालन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ  प्रभारी डॉ ममता रानी  द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रकोष्ठ प्रभारी  द्वारा सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

No comments: