---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 18, 2018

आई जी और एस पी के निर्देश पर देहात थाना प्रभारी डीएसपी कीर्ति बघेल की बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियारों की खेप के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 9 पिस्टल बरामद  

कबाड़ के सामान से बनाते थे हथियार, गांजे का भी करते थे अवैध व्यापार

शिवपुरी। मप्र के बड़वानी से अवैध हथियारों की खेप मप्र और उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने वाले तीन बदमाश हथियार तस्कर जो हथियार ही नहीं बल्कि गांजे का भी अवैध व्यापार करते थे वह पुलिस थाना देहात के उस समय हत्थे चढ़ गए। जब आईजी अंशुमान यादव को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि अवैध रूप से हथियारों की खेप जिला मुख्यालय के थाना देहात क्षेत्र में ईदगाह मैदान में पहुंची है यहां पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को अवगत कराते हुए मामले में उचित कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए जिस पर एसपी के निर्देशन में एसडीओपी सुरेशचन्द्र दोहरे व थाना प्रभारी डीएसपी कीर्ति बघेल ने एक टीम बनाई और अलसुबह करीब 4 बजे अवैध हथियारों की खेप के साथ 03 हथियार तस्करों  को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में एक बड़वानी का जबकि दो आरोपी शिवपुरी के शामिल रहे। देहात थाना पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 09 पिस्टल बरामद की हैं। इन बदमाशों को पकडऩे में पुलिस टीम थाना प्रभारी डीएसपी कीर्ति बघेल के साथ सायबर सेल उपनिरीक्षक कृपाल सिंह राठौड़, उनि देहात अमित चतुर्वेदी, उनि पुनीत वाजपेई, प्रआर.अमृतलाल, आर.रघुवीर, राहुल, राघवेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र यादव, नरेश यादव की महती भूमिका रही। 
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़े 03 बदमाश 
पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम देवराम पुत्र मक्खन सिंह मिगवाल उम्र 50 साल निवासी ग्राम उमेठी थाना वरला जिला बड़वानी, धर्मेंद्र पुत्र हरगोविंद धानुक उम्र 40 साल निवासी तलैया मोहल्ला शिवपुरी, अरुण पुत्र स्व.कमलेश शर्मा उम्र 30 साल निवासी जवाहर कॉलोनी शिवपुरी का होना बताया।  इसमें पकड़े गए धर्मेन्द्र धानुक अवैध रूप से गांजे की सप्लाई करने को लेकर भी पुलिस की रडार पर था लेकिन पुलिस ने आरोपी को तब तक नहीं पकड़ा जब तक वह अपने असल साथियों के साथ ना पकड़ा जाए। यही कारण है कि गांजे की तस्करी के साथ अवैध हथियारों की तस्करी करने की सूचना पर पुलिस के मुखबिरों की सूचना पर यह आरोपी पकड़े गए। 
बदमाशों से बरामद हुई 9 पिस्टलें 
पकड़े गए हथियार तस्करों में आरोपी देवराम के कब्जे से 04 पिस्टल, धर्मेंद्र के कब्जे से 03 पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस, अरुण शर्मा के कब्जे से 02 पिस्टल बरामद हुई हैं। पुलिस ने थाना देहात में धारा 25,27,25(1) क, आयुध अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। 
बड़वानी से हो रही हथियारों की सप्लाई 
पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वो बड़वानी से हथियार लेकर आते हैं और शिवपुरी सहित प्रदेश के कई शहरों में सप्लाई करते हैं। सूत्रों का कहना है कि शिवपुरी में अवैध हथियारों का कारोबार लम्बे समय से चलता आ रहा था यहां आरोपियों द्वारा 5 हजार की पिस्टल करीब 50 हजार रूपये में अवैध रूप से बेची जा रही थी जिसे खरीदने के लिए दूसरे शहरों के लोग भी आते रहे हैं, यहां यूपी, बिहार के कई शहरों में बनने वाले देसी हथियार भी खुलेआम बिकते हैं। 
कबाड़ के सामान से बनाते थे हथियार 
कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से धर्मेन्द्र पुत्र हरगोविन्द धानुक और उसके पकड़े गए साथी बेकार कबाड़ के सामान को एकत्रित कर दूर जंगल में जाकर इन हथियारों को बनाते थे और उसे तैयार कर जमीन में ही गाढ़कर उसकी बाद में सप्लाई करते थे। ऐसे में कबाड़ के समान से अवैध हथियार बनाकर उसका व्यापार करना इन आरोपियों का व्यावसाय बन गया था और इसे बनाने में अधिक खर्चा नहीं होने के कारण यह इस अवैध कारोबार में जुट गए थे। इसी पुलिस को इनके इस कारोबार की भनक लगी और वह पकड़े गए। 

No comments: