---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 18, 2018

चुनाव बाद पहली जनसुनवाई में 64 आवेदकों की सुनी समस्याए

शिवपुरी-प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान आज 64 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया। जिलाधीश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, एसडीएम शिवपुरी प्रदीप सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में आए प्रत्येक आवेदक की समस्या को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनकर निराकरण की कार्यवाही की गई। 


लेखा पुस्तिका के संधारण के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न

शिवपुरी-विधानसभा निर्वाचन 2018 में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को लेखा पुस्तिका के संधारण के संबंध में प्रशिक्षण विधानसभा निर्वाचन 25 शिवपुरी के रिटर्निंग ऑफिसर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्याशी एवं निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित थे। प्रशिक्षण में जिला पंचायत शिवपुरी के लेखाधिकारी श्री हेमंत भार्गव द्वारा प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को लेखा पुस्तिका के संधारण हेतु विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रश्न पूछे जाने पर समाधानपूर्वक जवाब दिया गया। प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि पुस्तिकाओं को निर्वाचन परिणाम घोषित होने के 30 दिवस के अंदर सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। 

बदरवास एवं खोड़ में नसबंदी शिविर 21 दिसम्बर को


शिवपुरी-पुरूष एवं महिला नसबंदी को बढ़ावा देने एवं नसबंदी ऑपरेशन की सामुदायिक आवश्यकता की प्रतिपूर्ति हेतु नसबंदी शिविरों का आयोजन 03 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2018 तक शिवपुरी जिले के जिला चिकित्सालय सहित संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए जाएगें। जिसमें 21 दिसम्बर 2018 को बदरवास एवं खोड़ में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 22 दिसम्बर को शिवपुरी, बैराड़, मुहारी, 24 दिसम्बर को शिवपुरी, पिछोर, सतनवाड़ा, सिरसौद, खतौरा, 25 दिसम्बर को शिवपुरी, खनियांधाना, 28 दिसम्बर को बदरवास, मनपुरा, 29 दिसम्बर को शिवपुरी, पोहरी, बामौरकलां, 31 दिसम्बर को शिवपुरी, पिछोर, सतनवाड़ा, करैरा, नरवर, रन्नौद में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


No comments: