शिवपुरी/करैरा-नगर में रविवार को रात्रि लगभग 9:00 बजे बाजार से अपने घर की ओर जा रहे पत्रकार संजय गुप्ता(बिलैया)पर पीएचई एवम् एक्सचेंज ऑफि स के सामने रोड पर दो अज्ञात युवकों ने उनके ऊपर पत्थरों से हमला कर दिया। पत्थर उनकी बाइक में लगे जिससे बाइक की बैक लाइट टूट गई। शेष पत्थर निकल गए। हमला करने की रिपोर्ट करैरा थाने मे आवेदन देकर दर्ज कराई। बताया जाता है कि संजय गुप्ता पर पत्रकारिता करने के पीछे किसी ने यह हमला कराया है। करैरा थाना प्रभारी अजय भार्गव द्वारा जल्द से जल्द हमला करने बालों को पकडऩे का आश्वासन दिया है। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा।
No comments:
Post a Comment