---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 14, 2018

भ्रष्टाचार मुक्त होंगी स्कूल ड्रेस, शिवराज की खामियों का भरपाई कांग्रेस नहीं करेगी : अमित शिवहरे

स्कूली डे्रस में भ्रष्टाचार को लेकर यूथ कांग्रेस दिया बयान भ्रष्टाचार मुक्त होगी कांग्रेस सरकार 

शिवपुरी-जो मासूम बच्चे स्कूल डे्रस पहनकर जाते है उसमें ही जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है यह सब शिवराज सरकार में हुआ तो सामने आया कि इस तरह की डे्रस से बच्चों को कैंसर जैसा रोग हो रहा है लेकिन अब मप्र में कंाग्रेस की सरकार है और कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार कभी बर्दाश्त नहीं होगा, मप्र में अब भ्रष्टाचार मुक्त होंगी स्कूली डे्रस और पूर्ववर्ती शिवराज सरकार की खामियों की कांग्रेस भरपाई नहीं करेगी बल्कि उन कमियों को दूर कर भ्रष्टाचार को पनपने नहीं दिया जाएगा। उक्त बात कही यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने जिन्होंने स्कूली डे्रस घोटाले को लेकर अपना बयान मीडिया में जारी किया और विश्वास दिलाया कि मप्र में अब विकास की बयार बहेगी और भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा और इस तरह का कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही भी की जाएगी ताकि भविष्य में कोई इस तरह का कदम ना उठा सके। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने समस्त नगरवासियों को मप्र में कांग्रेस की सरकार लाने पर बधाई दी और उनका अभिन्न कांग्रेस के पक्ष में गया इसे लेकर आभार भी जताया साथ ही कहा कि अब मप्र भ्रष्टाचार मुक्त होकर सुशासन का संकल्प स्थापित करेगी जिसमें सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तर्ज पर मप्र में कांग्रेस सरकार काम करेगी। 


No comments: