---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, February 26, 2019

सतना में जुड़वा बच्चों की मौत को लेकर बाल आयोग ने गृह सचिव और सतना एसपी को लिखा पत्र

पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की 
शिवपुरी। मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने सतना में दो जुड़वा बच्चों श्रेयांश और प्रियांश की हत्या के मामले में मध्य प्रदेश के गृह सचिव और सतना एसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। इसके अलावा आयोग की सदस्य मंजू मिश्रा सतना जिले के दौरे पर हैं। 
मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा ने सोमवार को शिवपुरी में चर्चा में बताया कि सतना में जुड़वा बच्चे श्रेयांश और प्रियांश की मौत के मामले में मध्य प्रदेश के गृह सचिव और सतना एसपी से पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की है। आयोग अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि गृह सचिव और सतना एसपी से पत्र के जरिए जानकारी मांगी गई है कि उपरोक्त घटना के दौरान स्कूलएबस संचालक और अन्य लोगों की कितनी लापरवाही रही है इसकी पूरी रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए। उन्होंने बताया कि आयोग इस रिपोर्ट से सहमत नहीं होता है तो सम्मन कर मध्य प्रदेश के गृह सचिव और सतना एसपी को बुलाया जाएगा। आयोग अध्यक्ष बताया कि सतना की घटना हृदय विदारक है और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार कहां कमी रही है उसे जिला प्रशासन और राज्य सरकार के संज्ञान में लाकर दूर किया जाएगा। उन्होंने इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश में हो रही राजनीतिक बयानबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मध्यप्रदेश में बच्चों की सुरक्षा राज्य सरकार और जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। बच्चों की सुरक्षा उनका मौलिक अधिकार है और जिम्मेदार लोग इससे पीछे नहीं हट सकते।

No comments: