शिवपुरी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्री आर.बी.कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को सर्किल जेल शिवपुरी में जिला चिकित्सालय शिवपुरी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के समन्वय से विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, ट्रेनिंग जज श्री उमेश कुमार भगवती, कु.नेहा सावनेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्जुनलाल शर्मा, सर्जन डॉ.पंकज गुप्ता, एमडी डॉ.दिनेश राजपूत, क्षय अधिकारी डॉ.आशीष व्यास, नेत्र विशेषज्ञ डॉ.मृगांत ढेंगुला, लेडी मेडीकल ऑफिसर डॉ.इंदू जैन, मेडिकल ऑफिसर डॉ.निदा खांन, दंत चिकित्सक डॉ.पारूल गुप्ता, पैनल लॉयर आशीष श्रीवास्तवए, दीवान सिंह रावत, पैरालीगल वालेंटियर्स नवनीत राणा, कु.मोनिका केवट तथा जेल में निरूद्ध बंदी उपस्थित थे।
शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अभिषेक सक्सेना द्वारा प्लीबारेगेनिंग एवं अपील के अधिकार तथा नि:शुल्क विधिक सहायता विषय पर कानूनी जानकारी देते हुए बंदियों को बताया गया कि ऐसे अपराध जो कि महिलाओंए बालकों एवं सात वर्ष से अधिक अवधि से दंडनीय अपराधों से संबंधित नहीं हैए उन अपराधों में यदि अभियुक्त द्वारा अभिरक्षा में आधे से अधिक अवधि व्यतीत कर ली है तब वह संबंधित न्यायालय में प्लीबार्गेनिंग हेतु आवेदन पेंशन कर सकता हैए जिसपर संबंधित न्यायालय समुचित कार्यवाही करेगा। इसी के साथ.साथ बंदियों को बताया गया कि यदि वे विचारण न्यायालय के निर्णय के विरूद्ध अपील करना चाहते हैं तब उस स्थिति में अपील में भी विधिक सहायता के माध्यम से अपील प्रस्तुत कर सकते हैंए यह बंदियों का कानूनी अधिकार है। इसी के साथ.साथ बंदियों को जेल लोक अदालत जमानत का अधिकार नि:शुल्क विधिक सहायता जिसके अंतर्गत समस्त बंदियों को शासन द्वारा नि:शुल्क वकील उपलब्ध करवाया जाता हैए के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा महिला एवं पुरूष बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ कर उचित उपचार की कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वस्त किया गया। विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान उपस्थित डॉक्टर्स द्वारा जेल में निरूद्ध समस्त बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें नेत्र, हृदय, मधुमेह, ईसीजी, बीपी टेस्ट, दंतए क्षय, चर्म रोगो एवं महिला से संबंधित बीमारियां, सर्दी जुकाम एवं बुखार इत्यादि बीमारियों की जांच एवं उपचार किया गया।

No comments:
Post a Comment