---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, March 6, 2019

जीवन के सिद्धांत और मूल्यों की पहचान है हमारें पेंशनर्स: सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

पेंशनर्स एसोसिएशन के सम्मान समारोह में 152 से अधिक पेंशनर्स हुए सम्मानित
शिवपुरी-आज का समय आधुनिकता में बदल गया है लेकिन जीवन में सिद्धांत और मूल्यों की जो पहचान हमारे पेंशनरों ने दी है उसे भुलाया नहीं जा सकता, आज इन पेंशनरों का सम्मान करते हुए मैं स्वंय गौरान्वित महसूस हो रहा हॅंू, पेशनरों से हमारा पारिवारिक रिश्ता है और आशा करता है कि मुझे भी इनके मार्गदर्शक के रूप में ज्ञान मिले और यह अतिश्योक्ति नहीं है कि इन्हीं पेंशनर्सों ने आज की पीढ़ी पर सामाजिक ऋण है कि वह इन सिद्धांतों और मूल्यों को बचाऐं रखें और बुजुर्गों का सम्मान करें। उक्त उद्गार प्रकट किए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो स्थानीय होटल पीएस में आयोजित पेंशनर्स एसोसिएशन के सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान संरक्षक नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष इंजी.पवन जैन ने की जबकि विशिष्ट अतिथियों में संरक्षक जिनेन्द्र श्रीमाल, डॉ.जी.डी.अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर हुआ। स्वागत उद्बोधन देते हुए पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सक्सैना ने सभी पेंशनरों की समस्या से सांसद सिंधिया को अवगत कराया और पेंशनरों के एरियर संबंधी प्रमुख समस्या के शीघ्र निदान को लेकर ज्ञापन भी सौंपा, इसके पूर्व श्री सक्सैना ने सिंधिया परिवार की पीढिय़ों का बखान अपने शब्दों में किया। पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक इंजी.पवन जैन ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनरों का आर्शीवाद उन्हें मिला और आज वह इस संस्था के संरक्षक के रूप में कार्य करने पर गर्व महसूस करते है साथ ही पेंशनर्स की हर समस्या के निदान के लिए वह सांसद सिंधिया से निराकरण करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगें। इस दौरान सांसद सिंधिया ने सहृदयता दिखाते हुए 75 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके 152 पेंशनर्सो को कष्ट ना हो इसके लिए वह स्वयं आगे आए और एक-एक कर पेंशनर्स को शॉल-श्रीफल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक पोहरी सुरेश रांठखेड़ा ने भी इस सम्मान समारोह में योगदान दिया। इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों में जिनेन्द्र श्रीमाल, हरिशचन्द्र भार्गव, डॉ.एल.डी.गुप्ता, बी.पी.राजौरिया, एन.पी.शर्मा, अनिल व्याग्र, मीडिया प्रभारी शिखरचंद कोचेटा, एम.एन.शर्मा, हरिदास माहौर, आर.एस.छोंकर, भोलाराम रघुवंशी, आनन्द दुबे व बृजबल्लभ श्रीवास्तव,एस.एस.पवार, एस.एस.जाट, वाई.ए.कुर्रेेशी, ओ.पी.शर्मा, वी.डी.शुक्ला, डा.एल.डी.गुप्ता, श्रीमती शोभावती चित्ले, एम. एस .करारे, डा.बी.के.शर्मा, आर.डी.अटेरिया, डा.ओ.पी.एस.रघुवंशी, एम.पी.शर्मा, एस.एस.कुशवाह, ई.एस.पी.श्रीवास्तव,आर.जी.स्वर्णकार, भागीरथ रघुवंशी, बी.एम.त्रिवेदी, रामभरोसी गुप्ता  आदि सहित सैकड़ों सेवानिवृत्ति पेंशनर्स अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में समापन पर आभार प्रदर्शन जिनेन्द्र श्रीमाल द्वारा व्यक्त किया गया। 

No comments: