---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 2, 2020

कलेक्टर ने कृषक प्रशिक्षण दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

शिवपुरी-वर्ष 2019-20 में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा योजना अंतर्गत राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण हेतु जिले के 40 कृषकों के प्रशिक्षण दल को श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दल 03 जनवरी से 06 जनवरी 2019 तक सरसों अनुसंधान निदेशालय सेवरए भरतपुर राजस्थान में सरसों फसल की नई तकनीक का प्रत्यक्ष अवलोकन कर वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इस मौके पर कलेक्टर एवं सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड श्रीमती अनुग्रहा पी ने प्रशिक्षण दल के सदस्यों को समझाईस देते हुए कहा कि नवीन उन्नत कृषि तकनीक सीखकर आए तथा अपने क्षेत्र के कृषकों को बताए। उन्नत तकनीकी अपने खेतों में अपनाकर कृषि उत्पादन में वृद्धि करें। इस मौके पर उपसंचालक सह परियोजना संचालक आत्मा यू.एस.तोमर, सहायक संचालक कृषि जी.के.श्रीवास्तव, नरेश कुमार मीणा आदि कर्मचारी एंव अधिकारी उपस्थित थे। पांच दिवसीय प्रशिक्षण दल भी सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा श्री ऋषभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशिक्षण पश्चात 06 जनवरी 2020 को वापस शिवपुरी आएगा।

No comments: