---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 24, 2020

भेष बदलकर आ रहे दो स्मैक तस्करों को 8 लाख की स्मैक व एक स्विफ्ट कार के साथ दबोचा

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ  लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप थाना तेंदुआ द्वारा कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को 8 लाख रुपए की स्मैक के साथ दबोचा गया।

थाना प्रभारी तेंदुआ उनि अरविंद सिंह चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 3781 से कोटा राजस्थान तरफ  से शिवपुरी में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए ला रहे हैैं जिनमें से एक व्यक्ति बाबा के भेष में हैं, सूचना पर से थाना प्रभारी तेंदुआ द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए अनुसार कोटा नाका चेकपोस्ट पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग शुरू की गईए चेकिंग के दौरान सफेद स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 3781 आती हुई दिखी 

जिसे रोककर चेक किया गयातो उसमें दो व्यक्ति बैठे थे जिसमें चंद्रेश पुत्र सुरेंद्र जैन उम्र 42 साल निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी एवं दिलीप दास पुत्र किशनदास त्यागी उम्र 48 साल निवासी मागली नदी, थाना देवपुरा जिला बूंदी राजस्थान हाल निवास न्यू ब्लॉक कॉलोनी शिवपुरी पाए गए। दोनों आरोपियों के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक कीमत 8लाख रुपए की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेदुआ उनि.अरविंद सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह सेंगर, आरक्षक बलवंत, अतर सिंह, विक्रम बाजोरिया, शिववीर सिंह,फजरू रहमान, आशीष पाराशर, सनत कुमार, आर.चालक लोकेंद्र झाला की सराहनीय भूमिका रही।

परिजनों से बिछड़ी 08 साल की मासूम को डायल.100 ने परिजनों से मिलवाया

शिवपुरी- रविवार के दिन राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल.100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी के थाना पिछोर के अंतर्गत चिरोना गाँव में 07 साल की एक बच्ची मिली हैए जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल.100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिला कंट्रोल रूम शिवपुरी एवं थाना पिछोर को सूचित करते हुये डायल.100 एफ आरव्ही को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया । जिला कंट्रोल रूम शिवपुरी के निर्देशानुसार एफआरव्ही  स्टाफ प्रधान आरक्षक गुलाबदास वर्मा व पायलेट अरविन्द शर्मा द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लिया व आसपास में परिजनों की तलाश की, पास के गाँव प्राणपुरा में जाकर परिजनों के मिलने पर सत्यापन उपरांत बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment