शिवपुरी-महिला बाल विकास विभाग नरवर द्वारा पोषण माह अंतर्गत व्यंजन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुंदरियाल के निर्देशन में डॉ.अम्बेडकर मांगलिक भवन पेट्रोल पंप के पास नरवर में किया गया। परियोजना अधिकारी रविरमन पाराशर द्वारा पोषण माह के अंतर्गत व्यंजन प्रतियोगिता के माध्यम से उपस्थितजनों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्रियों से ही कुपोषण को दूर करने के संबंध में जागरूक किया गया। श्री पाराशर द्वारा ष्ष्थिंक ग्लोबल ईट लोकलष्ष् की टैग लाईन के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
व्यंजन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का निरीक्षण किया गया तथा परिणाम घोषित किये। व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वार्ड.दो निवासी कु.पूजा कुशवाह, द्वितीय स्थान पर वार्ड क्रमाक.12 निवासी कुं.लॉरेन्स सुमन, तृतीय स्थान पर वार्ड.15 निवासी श्रीमती श्याम सेंगर तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में वार्ड.तीन निवासी श्रीमती विनीता कुशवाह का चयन किया गया। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन में अजय तिवारी, धर्मेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, नरोत्तम शर्मा, अनिल भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरवर के प्रतिनिधि के रूप में बृजमोहन कोली, श्रीमती अर्चना महाजन, श्रीमती ऊषा, नीलिमा वैश्य, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्रीमती शोभा अहिरवार, श्रीमती निशा सिकरवार, श्रीमती कीर्ति वर्मा, श्रीमती जयदेवी रावत, श्रीमती माधुरी तिवारी आदि सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment