शिवपुरी-न्यायालय जेएमएफसी कोलारस ने मारपीट के मामले में आरोपी लखन की जमानत को निरस्त कर दिया है द्य प्रकरण में पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री सुनील त्रिपाठी के द्वारा कि गई।
मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि दिनांक 11 सितंबर 2020 की रात करीब 11 बजे फरियादी सुखलाल अपने घर पर था तभी अभियुक्त लखन डंडा लेकर उसके घर के अंदर घुस आया और पुरानी रंजिश पर से एक डंडा मारा जो पीछे की तरफ दाहिनी पसली में लगा तथा दूसरा डंडा मारा जिससे दाहिने हाथ के डड़ा में चोट होकर खून निकल आया जब वह चिल्ला कर भागा तो लखन बाहर आकर गंदी गंदी गालियां देने लगा द्य फरियादी को उसके नाती भूरा धाकड़ एवं नौकर हरिशंकर जाटव ने बचाया द्य फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना बदरवास में अपराध क्रमांक 268/20 धारा 452,323,294,506 भादवी लेख की गई द्यपुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय कोलारस में प्रस्तुत किया। अभियोजन अधिकारी की विधिक दलीलों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी की जमानत को निरस्त कर दिया द्य
अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाई सजा
शिवपुरी-जेएमएससी न्यायालय शिवपुरी ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी मलखान आदिवासी को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000 के अर्थदण्ड से दंडित किया। प्रकरण में पैरवी अभियोजन अधिकारी कल्पना गुप्ता के द्वारा की गई।
मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया दिनांक 05.07.2020 को लगभग दोपहर 3 बजे उपनिरीक्षक मनीष सिंह जादौन ने दौराने गश्त मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर गश्त बल के साथ पतरौली खदान के पास एक व्यक्ति हाथ में सफेद प्लास्टिक की कट्टी में कच्ची देशी शराब बेचने हेतु खदान तरफ जा रहा था। पुलिस ने उक्त व्यक्ति विधिवत तलाशी लेने पर पांच लीटर अवैध शराब बरामद हुई जब शराब रखने के संबंध में उससे कागज मांगे तो आरोपी के पास वैध कागज न होने से उक्त शराब को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बम्हारी में अपराध क्रमांक 04/2020 धारा 34(1) आबकारी एक्टर में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। विवेचना उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन अधिकारी की विधिक दलीलों के आधार पर माननीय न्यायालय ने आरोपी को सजा सुनाई।
प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज
शिवपुरी- जेएमएफसी न्यायालय शिवपुरी ने प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी का जमानत खारिज कर जेल भेजा। प्रकरण में पैरवी अभिजन अधिकारी श्रीमती प्रीति संत के द्वारा की गई।
शिवपुरी मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि दिनांक 05.06.2020 को फरियादी भूरा उर्फ उदयभान सिंह रावत ग्राम करसेना ने थाना सुभाषपुरा में उपस्थित होकर होकर बंटी उर्फ नवाब सिंह रावत द्वारा अपने छोटे भाई ढालू उर्फ साहिब सिंह के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। उक्त रिपोर्ट से थाना सुभाषपुरा ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 45/20 धारा 323,294,506 प्रकरण पंजीबद्ध किया एवं मेडिकल में प्राणघातक चोटें आने से आरोपियों के विरुद्ध धारा 325, 307 आईपीसी का इजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

No comments:
Post a Comment