---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 24, 2020

कृषि विधेयकों के विरोध में कृषि मंडी रहेगी बंद, व्यापारियों ने दिया समर्थ, सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी।
जिला शिवपुरी कृषि उपज मण्डी सहित जिले भर और प्रदेश भर की मण्डियों को गुरूवार को विरोध स्वरूप बंद रखा गया। यह विरोध इसलिए किया गया क्योंकि अब तक कृषि विधेयकों का विरोध सिर्फ  किसानों के द्वारा किया जा रहा था लेकिन अब इसमें व्यापारी भी शामिल हो गए है। इंदौर व्यापार महासंघ के आह्वान पर शिवपुरी के व्यापारियों ने गुरूवार से मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। इस दौरान मण्डी बोर्ड की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मंडी के श्रीमन जायसवाल व अन्य पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा। इस हड़ताल में मंडी बोर्ड को व्यापारियों ने भी अपना समर्थन दिया है।

एसडीएम अरविन्द वाजपेयी को सौंपे ज्ञापन में कृषि मंडी के श्रीमन जायसवाल ने बताया कि कृषि विधेयकों में किसान ही नहीं बल्कि व्यापारी वर्ग भी परेशान होगा। क्योंकि इसमें कंपनियों का राज हो जाएगा और छोटे व्यापारी व्यापार से बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा मंडी टैक्स में बाहर छूट देना पूरी तरह से गलत है। इससे मंडी बंद होने का खतरा हैए साथ ही मंडी में किसानों को भाव मिलने भी कम हो जाएगा। इसके अलावा भंडारण क्षमता में दी गई छूट भी छोटे व्यापारियों के लिहाज से नही है, क्योंकि इसमें भी बड़ी कंपनियों को ही फायदा होगा और किसानों के साथ व्यापारियों के लिए मुसीबत बढ़ जाएगी। इसे लेकर इंदौर व्यापार महासंघ के निर्णय के बाद शिवपुरी मंडी को 24 सितंबर से अनिश्चितकालीन बंद रखा गया है, जिसमें कोई भी व्यापारी फसलों की नीलामी नहीं करेगा।

No comments: