---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 12, 2020

हाथों में शिवराज नारियल नहीं तो क्या शराब की बोतल ले लूं : सीएम शिवराज सिंह चौहान


कमलनाथ के बयान नारियल फोडऩे पर सीएम शिवराज ने कसा तंज, बूथ स्तरीय कार्यक्रम सम्मेलन आयेाजित

शिवपुरी- मप्र में यदि विकास हो रहा है तो विकास के लिए होने वाले भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रमों में नारियल ही फोड़ा जाता है और इसीलिए कमलनाथ मुझ पर नारियल फोडऩे की बात कहकर कह देते है कि शिवराज जहां जाते है वहां नारियल फोड़ देते है अरे भाई कमलनाथ यदि मप्र में विकास कार्य हो रहे है और वहां भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रमों में नारियल ही फोड़े जाते है लेकिन यदि मप्र के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के मेरे नारियल फोडऩे से इतना ऐतराज हो रहा है तो क्या मैं हाथों में शराब की बोतल लें लूं। यह बात कही मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो स्थानय ग्राम सतनबाड़ा में आयोजित सुभाषपुरा, सतनबाड़ा, नरवर मण्डल के  बूथ स्तरीय सम्मेलन काय्रक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर कांग्रेस पार्टी पर  प्रहार किए और कहा कि जब कांग्रेस की सरकार तो विकास कहीं नहीं था लेकिन भ्रष्टाचार था और लोग भोपाल तक दौड़ लगाते थे लेकिन मप्र की भाजपा सरकार ने विकास कार्यों पर ध्यान  दिया है यही कारण है कि मप्र में विकास कार्य होने पर नारियल ही फोड़े जाते है लेकिन इस पर भी कांग्रेस के कमलनाथ का ऐतराज है और वह हमारे नारियल फोडऩे से ही परेशान  हो उठते है अरे भाई यदि विकास कांग्रेस ने किया होता तो फिर शिवराज नहीं कमलनाथ नारियल फोड़ते लेकिन उन्हें तो अबनारियल से ही एलर्जी हो रही है तो हम क्या हाथों में अब शराब की बोतल ले लें। इस बयान के बाद वहां मौजूद सभा में जमकर हंसी के ठहाकें गूंज उठे और लेागों ने तालियां बजाना शुरू कर दी।

 इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास खड़े भाजपा प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा भी मौजूद रहे जिन्होंने भाजपा के साथ क्षेत्र का विकास होने की बात कही और मप्र की भाजपा सरकार से ही संपूर्ण पोहरी विधानसभा ही नहीं बल्कि संपूर्ण मप्र का विकास होगा इस तरह का आश्वासन दिया। बूथ स्तरीय सेक्टर कार्यक्रम में पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जनपद उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, केशव सिंह तोमर, हरवीर सिंह रघुवंशी, मुन्ना लाल कुशवाह, सोनू बिरथरे आदि सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता व नेतागण मौजूद रहे।

भाजपा में एन.पी.शर्मा के शामिल होने के बाद अब पुत्र रवि शर्मा भी कांग्रेस से निष्काषित
जिला कांग्रेस कमैटी ने भाजपा में शामिल हुये एनपी शर्मा के बाद अब उनके पुत्र रवि शर्मा को भी कांग्रेस पार्टी से निष्काषित कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय प्रभारी महासचिव चन्द्रकान्त शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि रवि शर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देश पर जिला महासचिव के फ्द से तत्काल हटाया जाकर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छ: बर्षों के लिये निष्काषित कर दिया गया है।

बसपा पार्टी से कैलाश कुशवाह व क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी ने दाखिल किए नामांकन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम के तहत विधानसभा उपचुनाव के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र 09 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2020 को दोपहर 03 बजे तक प्राप्त किए जा रहे हैं। जिले के विधानसभा क्षेत्र पोहरी और करैरा में उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के क्रम में सोमवार 12 अक्टूबर को 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। करैरा में किसी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी पोहरी से प्राप्त जानकारी अनुसार 24 पोहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए तहसील पोहरी सोनीपुरा निवासी वैभव पुत्र छप्पू ने राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी और बायपास रोड शिवपुरी निवासी कैलाश पुत्र बालमुकंद ने बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

No comments:

Post a Comment