---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 13, 2021

म्यूजिक वीडिओ 'मिलÓ में अब देखने मिलेगा आरव कान्हा का शानदार अभिनय


आज 14 अप्रेल को 10 बजे रिलीज होगा एलबम

शिवपुरी-आरव कान्हा का म्यूजिक वीडिओ मिल बुधवार को रिलायज म्यूजिक पर 10 बजे मोर्निंग में रिलीज होगा दिल को छु लेने वाली गीतकार आलेख तैलंग की आवाज एवम आरव कान्हा व् किरण शर्मा के शानदार अभिनय के साथ आज से जिओ सावन, हंगामा म्यूजिक व् यु ट्यूब सहित कई प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा।

बता दें कि शिवपुरी निवासी आरव कान्हा विगत कई समय से टेलीविजन के चैनल्स पर छाए हुए हैं, वह सोनी टीवी के धारावाहिक एक दूजे के वास्ते में अपने अभिनय से सभी का मन मोह रहे हैं वहीं शीमारू टीवी, स्टार भारत व् दंगल टीवी के कई एपिसोड में लीड रोल में आ चुके हैं, अब रिलायस म्यूजिक एंड स्काय हाई पिक्चर्स के प्रोडकशन हाउस द्वारा तैयार सोंग मिल में आरव कान्हा का मनमोहना अभिनय आपके सामने होगा। 

प्रोडयुसर उज्जवल आनंद ने पोस्टर जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रात 10 बजे म्यूजिक वीडिओ 'मिलÓ रिलीज होगा जो यु ट्यूब के साथ जिओ सावन एपल म्यूजिक एविंग म्यूजिक एस्पोटीफाई, रेस्सो, हंगामा म्यूजिक सहित प्रतिष्ठित दर्जनों प्लेटफार्म पर इक साथ लाँच होगा। इस म्यूजिक विडिओ के गीतकार आलेख तैलंग हैं जो बॉलीवुड में कई  स्टेजों में परफॉर्म कर चुके हैं वहीं यह उनका पहला सोलो गीत है जिससे वे अपनी डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं इसमें मुख्य अभिनय राइजिंग स्टार आरव कान्हा व् किरण शर्मा ने किया है देश और प्रदेश की सुरम्य वादिओं में इसे फिल्माया गया है।

No comments:

Post a Comment