Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 8, 2022

जानकी सेना संगठन के गणेशोत्सव का समापन आज, लगेगा छप्पन भोग दरबार और देंगें श्रीजी को विदा


12 वर्षों से आयोजित श्रीगणेश महोत्सव में कलेक्टर, एसपी, विधायक व गणमान्य नागरिक लेते हैं भाग

शिवपुरी-श्रीगणेश महोत्सव को लेकर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना काल के हालात सामान्य होने पर बड़े उत्साह और उल्लास के साथ जानकी सेना संगठन कार्यालय एबी रोड़ पर श्रीगणेश उत्सव का आयोजन किया गया। यहां बता दें कि जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम रावत के द्वारा लगातार श्रीगणेश महोत्सव के समय संगठन के एबी रोड़ स्थित जिला कार्यालय पर श्रीगणेश उत्सव मनाया जाता है जिसमें यह आयोजन इस बार 12वां वर्ष था। 

इस दौरान जानकी सेना संगठन के इस भव्य गणेश उत्सव कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, थाना कोतवाली प्रभारी सुनील खेमरिया, यातायात सूबेदार नीतू अवस्थी, समाजसेवी त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल बल्लू भैया, मदद बैंक सेवादार बृजेश सिंह तोमर, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना पचौरी, समाजसेवी श्रीमती गिरिजा सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक प्रतिदिन आरती में शामिल होकर पुण्यालाभ प्राप्त करते है। 

इस दौरान जानकी सेना संगठन के संकलित कार्यों की स्मारिका भी बतौर अतिथियों को उपहार भेंट की जाती है ताकि वह संगठन की सशक्त और अनुशासित कार्यप्रणाली से अवगत हो सके। श्रीगणेश महोत्सव कार्यक्रम का समापन 09 सितम्बर शुक्रवार को प्रात: 9:30 बजे से होगा जहां सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश पूजन तत्पश्चात हवन-पुर्णाहुति, 56 भोग दरबार आरती एवं प्रात: 10 बजे श्रीविदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि सिकंदराबाद तेलंगाना से पधारे के.मुरलीकृष्णा डिप्टी मैनेजर ए.एल. होंगें। श्रीजी विदाई समारोह में समस्त जानकी सेना संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों से इस भव्य विदाई समारोह में अधिक से अधिक संख्या मेंशामिल होने का आग्रह किया गया है।  

No comments:

Post a Comment