---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 13, 2022

नगर की हर गली में सीसी सड़क बिछाने का राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का संकल्प : जीतू


वार्ड 6 में आपकी नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं समस्याएं, मांगे सुझाव

शिवपुरी/पोहरी। नगर परिषद पोहरी के प्रत्येक वार्ड की गली-गली में सीसी सड़क बिछाने का संकल्प आपके सेवक राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा लिया है जिसे पूरा करके वह नगरवासियों को बेहतर सड़कें देना चाहते हैं जिससे नगरवासियों को आवागमन में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, उक्त बात युवा भाजपा नेता एवं राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा ने वार्ड 6 में आपकी नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वार्डवासियों के समक्ष कही। 

इस दौरान नगर परिषद की श्रीमती रश्मि नेपाल धाकड़, उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णलता संजीव शर्मा,वार्ड 6 पार्षद राजश्री बंटी जाटव,सीएमओ तेजसिंह यादव सहित पार्षदों के साथ वार्ड क्रमांक 6 में पहुंचे। जीतू राठखेड़ा ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सेवक सुरेश राठखेड़ा जी सदैव संकल्पित रहते हैं कि वह अपने क्षेत्रवासियों को ऐसी क्या सौगात प्रदान की जाए जिससे वह कुलशलतापूर्वक अपने जीवन का निर्वहन कर सकें। इसी संकल्प पूर्ति के साथ मैं आज आपके बीच अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीएमओ और सभी पार्षदों के साथ मिलकर वार्ड में सभी चलकर आपसे पूछने आए हैं कि आप अपने आसपास और घर के नजदीक क्या नया परिर्वतन चाहते हों। आपकी राय और सुझावों पर नगर परिषद की कोर कमेटी सभी बिंदुओं पर विचार करके महत्वपूर्ण निर्णय पोहरी की जनता के हित में लिए जाएंगे। 

यहां लंबी समस्याएं जैसे नाली निर्माण, सीसी सड़क आदि की मांग को परिषद के समक्ष रखकर निराकरण करने की बात कही गई। नगर परिषद पोहरी द्वारा लोकनिर्माण विभाग मप्र शासन के राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश राठखेड़ा के निर्देशानुसार पोहरी नगर परिषद द्वारा आपकी नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।  राज्यमंत्री राठखेड़ा के निर्देश के बाद नगर परिषद पोहरी द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल से नगरवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अब नगर परिषद बनने के बाद उन्हेें मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।

No comments: