शिवपुरी-ग्रामीण क्षेत्र ग्राम कैरऊ की प्रतिभा के रूप में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगित में शामिल होकर बृखभान यादव (लंबरदार) के द्वारा सर्वाधिक वजन 442.5 किग्रा वजन उठाकर अंचल शिवपुरी का नाम इंदौर में रोशन किया है। यह प्रतियोगिता इंदौर में एमपी कॉरपोरेशन पॉवर लिफ्ििटंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश भर के सैकड़ों प्रतिभागियों ने वजन उठाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया लेकिन इस बीच अंचल शिवपुरी के निवासी बृखभान यादव(लंबरदार) के द्वारा सर्वाधिक वजन उठाकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अपने ग्राम व अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है।
शिवपुरी-ग्रामीण क्षेत्र ग्राम कैरऊ की प्रतिभा के रूप में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगित में शामिल होकर बृखभान यादव (लंबरदार) के द्वारा सर्वाधिक वजन 442.5 किग्रा वजन उठाकर अंचल शिवपुरी का नाम इंदौर में रोशन किया है। यह प्रतियोगिता इंदौर में एमपी कॉरपोरेशन पॉवर लिफ्ििटंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश भर के सैकड़ों प्रतिभागियों ने वजन उठाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया लेकिन इस बीच अंचल शिवपुरी के निवासी बृखभान यादव(लंबरदार) के द्वारा सर्वाधिक वजन उठाकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अपने ग्राम व अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है।

No comments:
Post a Comment