Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 7, 2023

दया, स्नेह, ईमानदारी और करुणा जैसे सार्वभौमिक मूल्यों के महत्व बच्चों को सिखाया ट्रेनर जेसी आनंद मिश्रा ने


शिवपुरी-
जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा जेसीआई इंडिया की गाइडलाइन के अनुरूप युवा एम्पावरिंग यूथ ट्रेनिंग वीक मनाया जा रहा है जिसके तहत सेंट बेनेडिक्ट स्कूल परिसर में बच्चों के लिए यूनिवर्सल वैल्यूज टॉपिक पर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह ट्रेंनिंग प्रोविजनल जोन ट्रेनर जेड बीपी आनंद मिश्रा द्वारा बच्चों को दी गई, जिसमें बच्चों को सिखाया गया कि सार्वभौमिक मूल्यों के लिए आवश्यक है कि हम अच्छे और बुरे दोनों तरह के मानवीय गुणों को पहचानें, जो हमारे सभी साथी मनुष्यों के साथ समान हैं और अन्य समुदायों के लोगों में मानवीय गरिमा और संवेदनशीलता के लिए वही सम्मान दिखाएं जो हम उनसे हमारे लिए दिखाने की उम्मीद करते हैं।

मूल्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें बढऩे और विकसित होने में मदद करता है, यह हमें एक ऐसा भविष्य बनाने में मदद करता है जिसे हम अनुभव करना चाहते हैं, यह हमारे कार्यों का मार्गदर्शन करता है ताकि हमें उन लोगों के बीच प्रभाव हासिल करने में मदद मिल सके जो हमारे लिए मायने रखते हैं, जिनके प्यार और सम्मान की हम चाहत रखते हैं, यह महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपके और लोगों के समूह के बीच संबंध बनाता है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम बच्चों के लिए काफी लाभदायक रहा। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अध्यक्षता जेएफएम अनु मित्तल द्वारा दी गई एवं कार्यक्रम में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक आईपीपी जेएफएम किरण उप्पल, सचिव एचजीएफ कविता अरोरा, वाइस प्रेसिडेंट जेसी वर्षा जैन, जेसी सोनलता गॉड, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment